टॉप टेन सुर्खियाँ : रात आठ बजे : 26 नवम्बर

1-पाकिस्तान ने जनरल कमर जावेद बाजवा को सेनाध्यक्ष नियुक्त किया. वे राहिल शरीफ का स्थान लेंगे. बाजवा 16वें सेनाध्यक्ष होंगे.
2-पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी धमकी, एक सैनिक मारोगे, तीन मारेंगे, वे नेशनल असेम्बली में बोल रहे थे
3-नोटबंदी की वजह से देश में नगदी की दिक्कत अगले तीन महीने तक बनी रहेगी-अरविन्द पनगढ़िया, नीति आयोग के उपाध्यक्ष
4-मुश्किल में दो-दो मुख्यमंत्री, ममता, केजरीवाल, तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक वाद दायर, 15 दिसंबर को होगी सुनवाई
5-स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु फाइनल में पहुंची. वह हांगकांग में सुपर सीरीज खेल रही हैं.
6-मोहाली टेस्ट के पहले दिन छा गई टीम इंडिया, 268 रन पर झटके इंग्लैंड के आठ विकेट
7-हैदराबाद में दो हजार के नकली नोट छापने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार. नकली नोट भी बरामद
8-अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म पिंक की संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. ट्विटर पर सीनियर बच्चन ने साझा की यह जानकारी
9-नोटबंदी के बीच राहत की एक और खबर : बिग बाजार के बाद अब वी-मार्ट के स्टोर से भी मिलेंगे दो हजार रुपए
10-नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपत्ति पर प्रहार करें पीएम, शराब बंदी भी लागू करें


Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?