टॉप टेन : सुबह सबेरे


  1. 3 जवानों की शहादत और 1 के शव से हैवानियत के बाद भारत ने नियंत्रण रेखा पर तीखा जवाब देते हुए पाकिस्तान के 3 सैनिकों को मार गिराया.
  2. नोटबंदी पर देश में हालत नाज़ुक. उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंक गुरुवार को हड़ताल पर. भड़के बैंक कर्मचारियों ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे की मांग करी है.
  3. विपक्ष ने नोटबंदी पर सरकार को घेरा. 200 से ज्यादा सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना प्रदर्शन किया. 28 नवंबर, सोमवार को आक्रोश दिवस की घोषणा.
  4. कानपुर रेल हादसे में मृतकों की संख्या 151 पहुंची. झाँसी कानपुर के बीच 7 जगह गड़बड़ था ट्रैक. 30 की बजाए 110 किमी की रफ़्तार से दौड़ रही थी इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस.
  5. सीमा पर तनाव के बीच सरताज अजीज अमृतसर आएंगे, वे वहां हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मलेन में हिस्सा लेंगे. 
  6. 2015 यूपीएससी टॉपर्स टीना डाबी और आमिर उल सफी खान करेंगे शादी. आमिर दूसरे नंबर पर थे. दोनों कर रहे हैं मसूरी में ट्रेनिंग.
  7. टीसीएस के पूर्व प्रमुख एफसी कोहली ने साईरस मिस्त्री के आरोपों को ख़ारिज किया. मिस्त्री ने रतन टाटा पर आरोप लगाया था की वो टीसीएस को आईबीएम के हाथों बेचना चाहते थे.
  8. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का बाथरूम भी होगा बुलेटप्रूफ. इस नए घर में 250 सीटों वाला ऑडिटोरियम है तो 100 सीटों वाला कांफ्रेंस हॉल भी बना है. 
  9. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के सलाहकार अमिताभ मट्टू ने व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफ़ा.
  10. आईआईटी खड़गपुर भारत का नंबर 1 इंस्टिट्यूट बना. यह रैंकिंग एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने दी है.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो