शुभरात्रि : सुर्खियाँ अब तक 01 दिसंबर
शादी-शुदा महिलाएं रख सकती हैं 500 ग्राम तक सोना. पैतृक आभूषण और घोषित आय से खरीदे गए सोने पर कोई टैक्स नहीं. नए कर कानून में सरकार ने की है व्यवस्था.
बंगलुरू में दो वरिष्ठ अफसरों के यहाँ आयकर छापे में मिले पांच करोड़ के नए नोट, पांच किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया. अधिकारी इस बात की जाँच कर रहे हैं कि इनके पास नए नोट इतनी बड़ी मात्रा में कैसे आये
रिलायंस जियो अब मार्च तक के लिए फ्री. खूब बातें करें और खूब डाटा करें इस्तेमाल. मुकेश अम्बानी ने की घोषणा. रिलायंस ने जियो हैप्पी न्यू इयर प्लान के तहत की सारी घोषणाएं
26 महीने के रिकार्ड समय में शुरू हुई लखनऊ मेट्रो. ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया तक हुआ परीक्षण. दो महिला ड्राइवरों ने की शुरुआत. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया शुभारम्भ. इस मौके पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी थे मौजूद
आधार ले सकता है डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जगह, कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के इरादे से सरकार तैयार कर रही है नया प्लान. इसके लिए एक एप विकसित क्या जा रहा है. सरकार जल्दी ही कर सकती है इसकी घोषणा
नोटबंदी का समर्थन करने वाला भाजपा नेता 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार. यूथ विंग के नेता जेवीआर अरुण को तमिलनाडु पुलिस ने बंदी बनाया है. वे इन पैसों का स्रोत नहीं बता सके.
पेट्रोल पम्पों पर शनिवार से नहीं चलेंगे पुराने नोट, राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल की वसूली फिर शुरू होगी. टोल पर दी गई सभी रियायतें सरकार ने वापस ली.
युवराज सिंह के बाद क्रिकेटर सागर मिश्र ने जड़े छह बाल में छह छक्के, सागर वेस्टर्न रेलवे के लिए खेलते हैं और उनका यह रिकार्ड किसी भी सुरत में कम नहीं आँका जा सकता
हार्ट आफ एशिया सम्मलेन के ठीक पहले भारत ने पाक से कहा-सीमा पर आतंकवाद किसी भी सूरत में मंजूर नहीं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा-नगरोटा सैन्य बेस पर हुए हमले का हिसाब लिया जाएगा.
-भारत को मिलेंगी हावित्जर तोपें, अमेरिका से हुआ सौदा. बोफोर्स घोटाले के बाद केंद्र सरकार ने तोपों का यह पहला सौदा किया है. पांच हजार करोड़ रुपए के इस सौदे पर दोनों देशों ने किये हस्ताक्षर
Comments
Post a Comment