दुनिया के 10 ताकतवर लोगों में मोदी भी, फोर्ब्स ने जारी की सूची


दुनिया की प्रमुख मैगजीन फोर्ब्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शामिल किया है. पहले नंबर पर लगातार चौथे साल रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन हैं. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरे तथा नरेन्द्र मोदी को नवां स्थान मिला है.

फोर्ब्‍स ने 'वर्ल्‍ड्स मोस्‍ट पावरफुल पीपल' नाम से दुनिया के 74 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्‍ट जारी की है। फोर्ब्‍स की तरफ से कहा गया कि भारत के पॉप्‍युलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश में करीब सवा अरब आबादी के बीच काफी लोकप्रिय हैं। 
फोर्ब्‍स ने कहा, 'बराक ओबामा और शी चिनफिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर हाल के वक्‍त में मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर ग्‍लोबल लीडर की बनाई है। जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में चल रहे अंतरराष्‍ट्रीय प्रयासों में वह एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं।'
फोर्ब्‍स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को उठाए गए नोटबंदी के कदम का भी जिक्र किया। मैगजीन ने कहा कि मोदी ने मनी लॉन्ड्रिंग और करप्‍शन पर लगाम लगाने के लिए अचानक से यह कदम उठाया।

दुनिया की टॉप टेन हस्तियाँ 
1- व्‍लादिमीर पुतिन, रूस के राष्‍ट्रपति

2- डॉनल्‍ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति

3- एंगेला मर्केल, जर्मनी की चांसलर

4- शी चिनफिंग, चीन के राष्‍ट्रपति

5- पोप फ्रांसिस, वे‍टिकन के पोप

6- जेनेट येलन, यूएस फेड की प्रमुख

7- बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक

8- लैरी पेज, गूगल के सह-संस्‍थापक

9- नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री

10- मार्क जकरबर्ग, फेसबुक के सीईओ

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?