गरीबों, दलितों की पार्टी बसपा ने नोटबंदी के बाद खाते में जमा कराए 104 करोड़
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो :साभार |
नोटबंदी के बाद बहुजन समाज पार्टी के एक खाते में 104 करोड़ और मायावती के भाई आनंद कुमार के खाते में 1.43 करोड़ रुपए की रकम जमा करने का खुलासा हुआ है. ईडी ने सोमवार को बैंक में सर्वे के दौरान यह मामला पकड़ा. आयकर विभाग इस मामले में पूछताछ कर सकता है. सारी रकम दिल्ली में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की करोल बाग में जमा हुई है.
गरीबों, दलितों की नुमाइंदगी करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने यह रकम दो से नौ दिसंबर के बीच जमा कराया है. जांच में पता चला है कि नोटबंदी के बाद आनंद कुमार के खातों में 18.98 लाख रुपए पुराने नोटों में जमा किए गए. बैंक के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, बसपा के खाते में 101 करोड़ रुपए की रकम एक हजार और 3 करोड़ रु. पांच सौ के पुराने नोटों में जमा कराए गए.
कुछ यूँ जमा हुई रकम
- 2 दिसबंर 15 करोड़
- 3 दिसबंर 15.80 करोड़
- 5 दिसबंर 17 करोड़
- 6 दिसबंर 15 करोड़
- 7 दिसबंर 18 करोड़
- 8 दिसबंर 18 करोड़
- 9 दिसबंर 5.20 करोड़
नोटिस जल्द
ईडी ने बैंक से दोनों खातों का पूरा ब्योरा मांगा है. सीसीटीवी फुटेज और केवाईसी दस्तावेज भी मांगे गए हैं. माना जा रहा है कि आयकर विभाग को भी इस बारे में जानकारी भेजी जाएगी जो कि पार्टी के चंदे की कानूनी तौर पर पड़ताल कर सकती है. ईडी जल्दी ही आनंद को नोटिस जारी कर सकता है. आयकर विभाग आनंद के मामले में टैक्स चोरी के प्रावधानों के तहत भी जांच कर सकता है.
उल्लेखनीय है की आयकर विभाग ने मायावती और आनंद कुमार के खिलाफ इनकम टैक्स न देने के मामले में पांच पिटीशन सुनवाई के लिए दोबारा खोले हैं. यूपी में विधानसभा चुनाव पास होने के मद्देनजर यह कदम काफी अहम माना जा रहा है. ये पिटीशंस विभिन्न व्यक्तियों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतें हैं, जिसमें वित्तीय धांधली या टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है.
Comments
Post a Comment