सुप्रभात : सुर्खियाँ अब तक : 11 दिसंबर
1-अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी का आरोप-प्रधानमंत्री कार्यालय की सलाह पर घटाई गई थी उड़ने की न्यूनतम ऊंचाई. पटियाला हाउस कोर्ट में त्यागी के वकील की इस दलील को अदालत ने किया ख़ारिज
2-लोग नोट के लिए परेशान हैं और कर्नाटक में हवाला कारोबारी के बाथरूम में बने तहखाने से आयकर अफसरों ने बरामद किये 5.70 करोड़ के नए नोट और 32 किलोग्राम सोना.
3-तमिलनाडु सरकार ने की जयललिता को भारत रत्न देने की मांग. शशिकला बन सकती हैं पार्टी की कमान. सीएम समेत कई नातों ने अलग-अलग मुलाकात में शशिकला से किया पार्टी का नेतृत्व करने का अनुरोध
4-उत्तर प्रदेश के मुख्मंत्री अखिलेश यादव के करीबी विधान परिषद् सदस्य संतोष यादव के घर, दफ्तर पर आयकर छापा. कालाधन को सफ़ेद करने का आरोप. अधिकारी जाँच-पड़ताल में जुटे
5-अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का दावा, ट्रंप को जिताने में रूस का बड़ा हाथ. यह दावा मीडिया रिपोर्ट में किया गया है जबकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के सत्ता हस्तांतरण दल ने इस आरोप को सिरे से ख़ारिज किया है.
6-अगर कारोबार बढ़ा है तो घबराने की जरूरत नहीं. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा है कि ऐसे लोग अपने रिटर्न में दिखाकर टैक्स डे सकते हैं.
7-समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में माफिया, उनके परिवारों और पार्टी नेताओं के परिवारीजनों को फिर दिया टिकट. विधान सभा चुनावों में लग सकता है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को झटका
8-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सफल. ईएमएस दिल्ली में हुआ आपरेशन. 40 वर्ष की एक महिला ने दी है अपनी किडनी. छह घंटे तक चला आपरेशन
9-पश्चिम बंगाल की सीआइडी टीम ने रुइया ग्रुप के प्रमुख पवन रुइया को दिल्ली के उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ़्तारी रेलवे की शिकायत के बाद की गई है. आरोप है कि दमदम में जेसप फैक्ट्री परिसर से रेलवे के 50 लाख के उपकरण और एक कोच चोरी हो गए.
10-चार दिन की हिरासत में भेजे गए पूर्व एयर चीफ मार्शल त्यागी. सीबीआई करेगी विस्तार से पूछताछ. त्यागी के वकील ने बताया आरोपी को बेदाग़.
Comments
Post a Comment