शुभरात्रि : सुर्खियाँ अब तक : 11 दिसंबर


-पीएम नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के बहराइच में आयोजित परिवर्तन रैली स्थल पर नहीं उतर सके. मौसम खराबी की वजह से उनका हेलीकाप्टर नहीं उतर पाया. मोदी ने मोबाइल पर जनसभा को संबोधित किया और राज्य सरकार पर बोला हमला.

-बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहराइच में आयोजित भाजपा की रैली में आये लोगों को भाड़े की भीड़ कहा. बोलीं-अपना ही रोना रोते हैं मोदी

-जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान के 10 टुकड़े होंगे. उसे 1971 नहीं भूलना चाहिए जब पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे.

-मुंबई के गोरेगांव में क्रैश हुआ हेलीकाप्टर, पायलट और एक महिला की मौत. दो अन्य घायल. दोपहर में हुआ हादसा. पता चला है कि उतारते समय आई इंजिन में खराबी

-कमीशन पर नोट बदला रहा था एचडीएफसी बैंक का कैशियर. गुडगाँव में दर्ज हुआ मामला. कैशियर फरार हुआ. पुलिस उसकी गिरफ़्तारी के लिए डे रही दबिश

-मिस्र की राजधानी काहिरा में चर्च पर हमला. 25 की मौत, 35 से ज्यादा घायल. हाल ही में हुए हमले में यह सबसे भयानक था यह हमला. उधर इस्ताम्बुल में हुए आतंकी हमले में 38 लोगों के मारे जाने की खबर है.

-दक्षिण नाइजीरिया में चर्च की छत गिरी. इबादत को आये 160 की मौत. यह संख्या बढ़ सकती है. चर्च का निर्माण चल रहा था और मजदूर इसे जल्द से जल्द तैयार करना चाहते थे.

-अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता की सहयोगी रही शशिकला को पार्टी प्रमुख बनाने की मांग ने जोर पकड़ा. अलग-अलग मुलाकात कर पार्टी नेता कर रहे मांग. मुख्यमंत्री ने भी की यही मांग

-पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष दूत को अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के अधिकारी भाव नहीं दे रहे. एक सप्ताह से रुके हुए हैं तारिक फातिमी अमेरिका में.

  

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो