बर्लिन में भरे बाजार 12 लोगों को ट्रक से कुचलने वाला पाकिस्तानी था
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो : साभार |
जर्मनी की राजधानी बर्लिन के विलहम मोमोरियल चर्च के पास भीड़भाड़ वाले क्रिसमस बाजार में ट्रक से कुचल कर 12 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला शख्स पाकिस्तानी नागरिक नावेद था. जर्मनी के खुफिया विभाग का कहना है कि यह आतंकी हमला हो सकता है. पुलिस पुरे मामले की पड़ताल कर रही है.
बर्लिन में एक शख्स ने तेज रफ्तार ट्रक से कई लोगों को कुचल दिया था, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 48 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पाकिस्तान के नावेद के रूप में हुई है. उसकी उम्र 23 साल है.
खबरों के मुताबिक नावेद एक साल पहले पाकिस्तान से जर्मनी आया था. वह ट्रक में केसर विल्हेम मेमोरियल चर्च के लिए लकड़ियां लेकर जा रहा था. गृहमंत्री थॉमस डे माइजिएर ने इसे आतंकी हमला बताया है. बताया गया है कि गिरफ्तार ड्राइवर नावेद ऑस्ट्रेलियाई बॉर्डर से जर्मनी आया था. नावेद का जन्म 1 जनवरी 1993 में पाकिस्तान में हुआ है और वो 21 दिसंबर 2015 को पाकिस्तान से जर्मनी आया था. पुलिस को पहले से ही कई छोटे-मोटी वारदातों को लेकर नावेद की तलाश थी. वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था.
खबरों में कहा गया है कि बर्लिन की स्पेशल फोर्स ने स्थानीय समयानुसार 4 बजे के करीब टेंपलहेफ एयरपोर्ट के पास स्थिति शरणार्थी आवास केंद्र पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर नावेद ने यहां खुद का पंजीकरण कराया था. नावेद ने जिस ट्रक को क्रिसमस बाजार में भीड़भाड़ के बीच घुसाया है वो काले रंग का है.
ट्रक में सवार व्यक्ति की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जर्मन पुलिस के मुताबिक, ट्रक में सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी है और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.
घटना स्थल विलहम मोमोरियल चर्च के पास के क्रिसमस मार्केट में काफी भीड़भाड़ रहती है. क्रिसमस के मद्देनजर मार्केट में काफी तादाद में पर्यटक खरीददारी कर रहे थे.
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह एक दुर्घटना है या फिर किसी तरह की आतंकी वारदात. बता दें कि 2016 जर्मनी के लिए डेडली ईयर साबित हुआ है. इस साल यहां कई हमले और आतंकी वारदातें हुई है.
Comments
Post a Comment