परिवर्तन महारैली के जरिए 2 जनवरी को लखनऊ में गरजेंगे भाजपा के दिग्गज
![]() |
रैली संबोधित करते पीएम की फ़ाइल फोटो :साभार |
इस रैली के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा अपने हर मोर्चा को बेहद सक्रिय कर देगी. जिसके बाद से पार्टी जातिगत तथा वर्ग के समीकरण पर भी काम करेगी. पीएम की रैली के बाद पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग को रिझाने की कोशिश में जुट जाएगी. इसके लिए मंडल स्तर पर सम्मेलन होंगे. इसके साथ ही पार्टी बुद्धिजीवी वर्ग को अपने साथ लाने की कोशिश में पार्टी 14 जनवरी तक प्रदेश भर में बुद्धिजीवी सम्मेलन करेगी.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य बताया कि परिवर्तन यात्रा ने सहारनपुर से शुरू होकर 50 दिन, झांसी से शुरू होकर यात्रा 49 दिन, सोनभद्र से शुरू होकर 47 दिन और बलिया से प्रारम्भ होकर 46 दिन तक प्रदेश के सभी जनपदों और सभी विधानसभाओं में परिवर्तन सदेंश दिया. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह जनसभाएं कीं. इसके साथ 26 बड़ी जनसभाएं हुईं, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, कलराज मिश्र आदि प्रमुख नेताओं ने सम्बोधित किया.
Comments
Post a Comment