इस 31 दिसंबर देश के लिए कुछ ठोस घोषणाएं कर सकते हैं पीएम


साल के अंतिम दिन देश को संबोधित करते समय पीएम नरेन्द्र मोदी किसानों, बेरोजगार युवकों, बीपीएल परिवारों और वृद्धजनों के लिए कुछ खास घोषणाएं कर सकते हैं. बेनामी संपत्ति उनके निशाने पर पहले से ही हैं. वे नोटबंदी के बाद देश में बने हालात के आंकड़े भी जनता से सीधे शेयर कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री 31 दिसंबर की शाम 7:30 बजे देश को संबोधित कर सकते हैं. 

यह बात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और भाजपा किसी भी सूरत में उत्तर प्रदेश में सत्ता हासिल करना चाहती है. किसी भी घोषणा के लिए देश को संबोधित करने से ज्यादा अहम कदम दूसरा नहीं हो सकता.

पता चला है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में बताएंगे कि नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपये के कितने पुराने नोट जमा हुए. इसके अलावा पकड़े गए कालेधन और उन लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी जानकारी देंगे. पकड़े गए कालेधन को लेकर अपने ऐक्शन प्लान की भी जानकारी दे सकते हैं.

केंद्र सरकार किसानों, बेरोजगार युवकों, बीपीएल परिवारों और वृद्धजनों के पेंशन पर गंभीरता से विचार कर रही है. प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस पर भी कोई घोषणा कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी जारी रखने जैसी कुछ अहम घोषणा कर सकते हैं.

नोटबंदी के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री कई बार कह चुके हैं कि कालेधन के बाद अब बेनामी संपत्ति पर प्रहार किया जाएगा. रेडियो पर प्रसारित अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री ने इस बाबत साफ इशारा किया था. इस वजह से 31 दिसंबर के इस संबोधन में बेनामी संपत्ति के खिलाफ भी कुछ बड़े फैसलों उम्मीद है.

'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम जारी रखने का संकल्प जताते हुए कहा था, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये पूर्ण विराम नहीं है. ये तो अभी शुरुआत है. ये जंग जीतना है और थकने का तो सवाल ही कहां उठता है, रुकने का तो सवाल ही नहीं उठता है.'


पिछली बार 8 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने काले धन पर प्रहार के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की थी. लोगों को अपने पुराने नोट बैंकों में जमा कराने के लिए सरकार ने 31 दिसंबर तक का वक्त दिया था, जो कि अब खत्म होने जा रहा है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नोटबंदी के संबंध में कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए तब कहा था, 'आपको मालूम होगा हमारे देश में बेनामी संपत्ति का एक कानून है. 1988 में बने उस कानून को कभी लागू ही नहीं किया गया. वह ऐसे ही ठंडे बस्ते में पड़ा रहा. हमने उसको निकाला है और बड़ा धारदार बेनामी संपत्ति का कानून बनाया है. आने वाले दिनों में वह कानून भी अपना काम करेगा. देशहित के लिए, जनहित के लिए, जो भी करना पड़े, ये हमारी प्राथमिकता है.'

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी