शुभरात्रि : सुर्खियाँ अब तक : 4 दिसंबर
50 और 20 के नए नोट जल्द, पुराने भी चलेंगे
भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऐलान किया है कि जल्द ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे. इसमें आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तख़त होंगे और नोट के पिछले हिस्से में साल 2016 प्रिंट होगा.नोट का डिज़ाइन और दूसरे फीचर्स पुराने नोट जैसे ही होंगे. नोट के नंबर के फ़ोंट बढ़ते क्रम में होंगे. नोट के पिछले हिस्से का रंग वही रहेगा लेकिन अगले हिस्से का रंग थोड़ा हल्का होगा. 50 रुपए का नया नोट तो जारी होगा लेकिन साथ ही पुराने नोट भी मान्य होंगे.
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने वाले अफसरों को नगद पुरस्कार
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार जिलों के अफसरों को इन्सेन्टिव देगी। नीति आयोग ने रविवार को कहा, "एक व्यक्ति को डिजिटल पेमेंट सिखाने और अपनाने के लिए डीएम, डिप्टी कमिश्नर को 10 रुपए का इन्सेन्टिव दिया जाएगा।" नीति आयोग और सरकार डिजिटल पेमेंट में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली टॉप 15 डिस्ट्रिक्ट को भी अवार्ड देगी। इस लक्ष्य कप पूरा करने के इरादे से नीति आयोग ने डिजिटल आर्मी बनाने के ऑर्डर दिए हैं. इस आर्मी में स्किल्ड युवाओं को शामिल किया जाएगा
आतंकवाद के बहाने पाकिस्तान पर बरसे भारत-अफगानिस्तान
अमृतसर में आयोजित हार्ट आफ एशिया सम्मलेन में भारत और अफगानिस्तान ने रविवार को आतंकवाद को प्रायोजित करने तथा इसे समर्थन देने पर अलग थलग पड़े पाकिस्तान पर निशाना साधा. इस सम्मलेन में आतंकवादियों तथा उनके आकाओं के खिलाफ 'दृढ़ कार्रवाई' का आह्वान किया किया गया. अफगानी राष्ट्रपति ने तो पाकिस्तान से मिलने वाली आर्थिक मदद यह कहकर ठुकरा दी कि पाकिस्तान इस धन का इस्तेमाल आतंक के खात्में में करे.
रेल टिकट में छूट पाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को देना होगा आधार कार्ड
अगले साल एक अप्रैल के बाद अगर कोई सीनियर सिटिजन आधार कार्ड नंबर नहीं देता है तो उसे टिकेट तो मिलेगी लेकिन उसे किराए में मिलने वाली 50 फीसदी की छूट नहीं मिलेगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक सीनियर सिटिजन्स पर लागू करने के बाद इसे सभी यात्रियों पर लागू किया जाएगा। ताकि रेल टिकटों की काला बाजारी रोकी जा सके।
दो लाख रुपये सैलरी, घर के लिए कोई सहयोगी स्टाफ नहीं
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल हर महीने 2 लाख रुपए से कुछ ही ज्यादा सैलरी पाते हैं. इतनी अहम जिम्मेदारी उठाने वाले उर्जित को घर पर कोई सहयोगी स्टाफ नहीं दिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह जानकारी एक आरटीआई अर्जी के जवाब में दी है। बताया गया है कि उर्जित अभी भी डिप्टी गवर्नर को अलॉटेड फ्लैट में रह रहे हैं. उन्हें दो कारें और दो ड्राइवर जरुर दिए गए हैं।
महिला क्रिकेटरों ने एशिया कप में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
भारतीय महिला क्रिकेटरों ने आज यहां एशिया कप में अपना दबदबा जारी रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पराजित कर छठे चरण में छठा खिताब अपनी झोली में डाला। अनुभवी मिताली राज ने नाबाद 73 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 121 रन बनाये। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मिताली को टी20 कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को छह विकेट पर 104 रन ही बनाने दिये और टीम को 17 रन से जीत दिलायी।
Comments
Post a Comment