संघर्ष का दूसरा नाम सलमान खान : 51 साल के इस अभिनेता के जीवन से जुड़े कुछ खास तथ्य

सलमान खान :फ़ाइल फोटो :साभार

अभिनेता सलमान खान 51 साल के हो गए हैं. सलमान ने अपने पूरे परिवार और बॉलीवुड के दोस्तों के साथ अपना जन्म-दिन भी मनाया. इस मौके पर सलमान के बारे में कुछ खास तथ्य, जो आप को नयापन का एहसास कराएँगे. ऐसी उम्मीद मुझे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. विवादों से उनका चोली-दामन का साथ है. उन्होंने संघर्ष के बाद ही यह मुकाम हासिल किया है. सलमान इस बात की भी मिसाल हैं कि अगर संघर्ष करने की हिम्मत  है तो आप को कोई भी मंजिल मिल सकती है.

  • सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है. सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था. सलमान खान के पिता बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानमाने लेखक सलीम खान हैं जिन्होंने शोले, मि. इंडिया जैसी कई हिट फिल्मों की कहानी लिखी है. आज सलमान हिंदुस्तान के सबसे बड़े स्टार हैं और करोड़ों दिलों पर राज करते हैं.
  • जानेमाने लेखक सलीम खान के बेटे होते हुए भी सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा और इस दौरान उन्हें कई बार मायूसी भी हाथ लगी. स्ट्रगल के दिनों में सलमान खान एक बी ग्रेड प्रोड्यूसर के पास भी पहुंचे थे जिन्होंने अपने चपरासी से कहकर सलमान को दफ्तर से बाहर जाने को कह दिया था. फिल्मों में आने से पहले सलमान खान ने उस वक्त के डायरेक्टर शशिलाल नायर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में भी काम किया था ताकि वो पर्दे की बारीकियों को सीख सकें.
  • किस्मत सलमान को सितारा बनाना चाहती थी लेकिन कोई फिल्म हाथ नहीं लगी थी. ऐसे में सलमान की शुरुआत 1989 में हुई इस विज्ञापन से जिसमें वो जैकी श्रॉफ की पत्नी औऱ टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ के साथ नजर आए थे. सलमान को तैराकी का भी बहुत शौक है. स्कूल के दिनों में सलमान खान नेशनल लेवल पर स्वीमिंग किया करते थे. इतना ही नहीं सलमान को लगता है कि स्विमिंग की वजह से ही उन्हें अपना पहला विज्ञापन मिला.
  • सलमान संजय दत्त, आमिर खान जैसे कलाकारों के बेहद करीबी दोस्त हैं लेकिन स्ट्रगल के दिनों में सलमान को इन बड़े एक्टर्स से जलन होती थी. लेकिन ये बात बेहद कम ही लोग जानते होंगे कि करियर मे स्ट्रगल के दौरान सलमान खान अपने दोस्तों की फोटो अपने साथ रखा करते थे. खुद के रिजेक्ट होने पर सलमान अपने दोस्तों के लिए काम मांगा करते थे.
  • सलमान खान अपने दोस्त राजीव के साथ अपनी ही फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखने गए थे. पर मजेदार बात ये थी कि हॉल में अंदर जाते वक्त उन्हें कम ही लोगों ने पहचाना था. लेकिन फिल्म खत्म होने का बाद हॉल से निकलते वक्त आधी से ज्यादा भीड़ उनकी बाइक के पीछे भाग रही थी. पर चौंकाने वाली बात ये रही कि ‘मैंने प्यार किया’ के रिलीज के अगले 6 महीने तक सलमान को कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई.
  • क्या आप जानते हैं कि सलमान के एक्टर बनने के पीछे किसका बड़ा हाथ है..दरअसल सलामन को बॉलीवुड में आने की सलाह दी थी जानेमाने डायरेक्टर राकेश रोशन ने. एक पार्टी में हुई मुलाकात में राकेश रोशन ने उनसे कहा था कि वो आगे चलकर एक बड़े कलाकर बनेंगे. बाद में साल 1989 में सलमान के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई. फिल्म थी ‘बीवी हो तो ऐसी’. इस फिल्म में सलमान सपोर्टिंग एक्टर के रोल में दिखे. लेकिन इस फिल्म में उनकी आवाज की जगह किसी दूसरे आर्टिस्ट की आवाज ली गई थी.
  • क्या आपको पता है कि सलमान की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी..वो कौन थी जिसे देखकर पहली बार सलमान के दिल में घंटी बजी थी..ना ही वो ऐश्वर्या थी और ना ही कैटरीना.....उस अनजान हसीना का नाम है शाहीन जाफरी. पेशे से मॉडल शाहीन अशोक कुमार की नातिन थी. 
  • सलमान उस वक्त सेंट जेवियर्स कॉलेज के बाहर अपनी रेड कलर की स्पोर्टस कार में उनका इंतजार करते थे क्योंकि शाहीन वहीं पढ़ाई करती थी. शाहीन सलमान की पड़ोसी थी और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस हसीना के लिए सलमान दूधवाले तक बन गए थे. सलमान शाहिन के घर पर दूध और ब्रेड तक पहुंचाया करते थे. बाद में सलमान खान के कई लड़कियों के साथ अफेयर चले जिनमें संगीता बिजलानी, सोमी अली समेत कई नाम जुड़े.
  • सलमान खान जो ब्रेसलेट हमेशा पहना करते हैं वो उनके पापा सलीम खान ने उन्हे दिया है. दरअसल सलीम खान भी वैसा ही ब्रेसलेट पहनते हैं. इस ब्रेसलेट को सलमान अपने लिए बेहद लकी मानते हैं.
  • सलमान खान को ट्विटर के जरिए कई बार अपने फैंस से बातचीत करते हैं, पर वे ई-मेल आईडी यूज़ नहीं करते. उन्हें मेल पर बात करना बिल्कुल पसंद नहीं है. फोन पर बातचीत करना ज्यादा पसंद करते हैं.
  • सलमान खान को trigeminal neuralgia नाम की बीमारी है जो लाइलाज है. इसे Suicide disease के नाम से भी जाना जाता है. और सलमान का कहना है कि इस वजह से उन्हें एक अंडा खाने में कई बार कई घंटे लग जाते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो