सुप्रभात : सुर्खियाँ अब तक : 5 दिसंबर
जयललिता की सेहत बिगड़ी, सुरक्षा चुस्त
दिल का दौरा पड़ने के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत बिगड़ी. जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे डाक्टर उनकी देखरेख कर रहे. मंत्री, विधायक, सांसद अस्पताल पहुंचे. अपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों का भरी जमावड़ा. राज्य में अफरा-तफरी का माहौल. सुरक्षा के इंतजाम सख्त किये गए. स्कूल कालेज बंद किये गए. पुलिस वालों की छुट्टियाँ रद की गईं. बीते 74 दिन से अस्पताल में हैं जयललिता. रविवार को उन्हें दूसरी बार दिल का दौरा पड़ा है.
माइक्रो-एटीएम और पीओएस काउंटर पर खतरा
नोटबंदी के फैसले के बाद माइक्रो-एटीएम और पीओएस काउंटर के बढ़ते इस्तेमाल के मद्देनजर देश की प्रमुख साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने ग्राहकों, बैंकरों और व्यापारियों को इन प्रणालियों पर मालवेयर हमलों को लेकर आगाह किया है. एजेंसी ने कहा है कि माइक्रो-एटीएम बहुत कम बिजली से चलते हैं और जीपीआरएस नेटवर्क के जरिये बैंकों के सर्वरों से जुड़ते हैं. एजेंसी ने ऐसे नेटवर्क की सुरक्षा विशेषताओं को मजबूत बनाने और अपडेट करने की जरूरत पर बल दिया है.
अब 20 और 50 के नए नोट भी, पुराने चलते रहेंगे
500 और 2000 के नए नोटों के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 20 और 50 के नए नोट छापेगी. जल्द ही ये नए नोट जारी किए जाएंगे. आरबीआई की वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में 50 के नोट जारी करेगी. 50 के नए नोटों पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. नोट पर प्रिंटिंग का साल 2016 होगा. प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया गया है कि पुराने 50 और 20 के नोट मान्य रहेंगे.महेश शाह से आज फिर होगी पूछताछ
आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 13,860 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आमदनी की घोषणा कर चर्चा में आए शहर के प्रॉपर्टी डीलर महेश शाह से आज फिर पूछताछ होगी. आयकर विभाग के मुताबिक शाह के बयान को आंशिक रूप से दर्ज किया गया है. उनका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया आज फिर शुरू होगी. अभी उन्होंने सिर्फ उनके घर पर छापेमारी से संबंधित सवालों का जवाब दिया है. महेश शाह सुबह 10 बजे के करीब अहमदाबाद स्थित आयकर कार्यालय पुहंच सकते है. शाह से पूछताछ के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें शनिवार रात को हिरासत में लिया था और पूरी रात पूछताछ की.
महेश शाह को मिली पुलिस की वर्दी !
पुलिस ने 13860 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा करने वाले प्रॉपर्टी डीलर महेश शाह को पकड़ने के बाद रविवार को पुलिस की वर्दी पहनाकर उसे उसके घर ले गई. शाह से अघोषित संपत्ति के उसके दावे के बारे में पूछताछ के बाद रविवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने घर ले जाने की अनुमति दी .तस्वीरों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने कहा, "सुरक्षा मुहैया कराना हमारा कर्तव्य है. हम बस उसकी पहचान छिपाना चाहते थे. उसकी सुरक्षा को खतरे के कारण बचाव के लिए इस तरह का कदम उठाया जाना जरूरी था."
रेल टिकट में छूट चाहिए तो आधार कार्ड देना होगा
भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल 2017 से सीनियर सिटिजन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का फैसला किया है। यह नया नियम लागू होने के बाद रेलवे में यात्रा करने वाले सीनिय सिटिजन को तभी छूट दी जाएगी जब वे अपना आधारा कार्ड दिखाएंगे। उन हर सीनियर सिटिजन को जो किराए में रियायत चाहिए तो उनको आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे का ये नियम ऑन लाइन और रेलवे काउंटरों से खरीदे जाने वाले टिकटों पर भी लागू होगा
Comments
Post a Comment