शुभरात्रि : सुर्खियाँ अब तक : 5 दिसंबर


-तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की तबीयत में कोई सुधार नहीं. हालत गंभीर. निधन की अफवाह को तब बल मिला जब पार्टी मुख्यालय का झंडा झुका दिया गया. अस्पताल के बाहर भारी भीड़. राज्य में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े उपाय. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-तमिलनाडु में हालत सामान्य लेकिन हम सतर्क दृष्टि रखे हुए हैं.

-पांच हजार से ज्यादा के पेमेंट कैश नहीं होंगे. केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों को दिए निर्देश. अधिक से अधिक ई-पेमेंट किये जाएँ. वित्त मंत्रालय ने इस आदेश पर तुरंत अमल करने के आदेश दिए हैं.

-आईएनएस बेतवा मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त. समुद्र में उतारते वक्त हुआ हादसा. दो जवानों की मौत, 15 घायल. हादसे की जाँच के आदेश. हादसा दोपहर 1.50 बजे हुआ. इसे मरम्मत के लिए लाया गया था.

-नोटबंदी पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मोदी को फिर से घेरा. बोले-एक-दो उद्योगपतियों को भरोसे में लेकर की गई नोटबंदी. राजनीतिक दलों को भरोसे में नहीं लिया. मुलायम ने लोकसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में 16 एवं देश में 105 लोगों की मौत की जिम्मेदारी किसकी है ?

-टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट. क्रेडिट / डेबिट कार्ड या ई-वालेट से भी पेमेंट संभव. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को एडवायजरी जारी कर टोल प्लाजा पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी मुख्य सचिवों की होगी.

-जयललिता का उत्तराधिकारी कौन ? यह सवाल उनकी ख़राब सेहत की वजह से सबकी जुबान पर है. पनीरसेल्वम या शशिकला. यद्यपि, इस पार्टी में जयललिता के कद के आगे सब बौने हैं, फिर भी इन्हीं दो नामों पर सबकी नजर है. पनीरसेल्वम दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं जबकि शशिकला परदे के पीछे रहकर काम करती रही हैं. वह जयललिता के करीबी लोगों में से एक हैं.


Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?