90 साल पहले पोलैंड में भी हुई थी एक रुसी राजदूत की हत्या, पढ़िए कार्लोव की हत्या के बाद क्या ?

तुर्की में रुसी राजदूत आंद्रे जी कार्लोव : फ़ाइल फोटो साभार

रूस के राजदूत आंद्रे जी कार्लोव की हत्या के बाद तुर्की को दिक्कतें हो सकती हैं. इस देश से रूस के सम्बन्ध पहले से ही सामान्य नहीं हैं. ऐसे में अपने राजदूत की हत्या के बाद रूस क्या करेगा, यह कहना, समझना मुश्किल है. लेकिन तय है कि रिश्तों में कड़वाहट और बढ़नी तय है. वैसे भी यह घटना दुर्लभतम है. जिस तरह कैमरे के सामने रुसी राजदूत की हत्या हुई है, पूरी दुनिया इससे सन्न रह गई है.

किसी रूसी राजदूत की इस तरह हत्या का ये तकरीबन 90 साल में पहला मामला है. इससे पहले पोलैंड में सोवियत राजदूत प्योटर वोयकोव की वारसा में 1927 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 19वीं सदी में तेहरान में भी रूसी दूतावास पर भीड़ के हमले से कवि और राजनयिक अलेक्जेंडर ग्रिवॉयदोव की मौत हो गई थी.

कार्लोव तुर्की में जुलाई 2013 से रूस के राजदूत थे. 1954 में मॉस्को में जन्मे कार्लोव ने अपना डिप्लोमेटिक करियर मॉस्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस ओर देश की डिप्लोमेटिक अकेडमी से ग्रेजुएट करने के बाद शुरू किया. कार्लोव उत्तर कोरिया में भी रूस के राजदूत रह चुके थे, उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है. उनके साथी उन्हें मृदुभाषी, पेशेवर और मेजबानी में निपुण बताते हैं.

तुर्की ने पिछले साल इन्हीं दिनों सीरिया के साथ लगती अपनी सीमा पर रूस का एक जेट विमान गिरा दिया था. तब तुर्की सरकार ने कार्लोव को तलब कर अपने वायुक्षेत्र में रूसी विमान की घुसपैठ का आरोप लगाते हुए इस पर आपत्ति जताई थी. जब से सीरिया में रूस ने हस्तक्षेप शुरू किया है, तुर्की की सरकार इसके खिलाफ भी है और रूसी राजदूत कार्लोव को बुलाकर इस बारे में अपना विरोध और आपत्ति जताती रही है.

हाल ही में जब रूसी विमानों ने उत्तरी सीरिया में तुर्कमेन पर बम बरसाए जो कि राष्ट्रपति बशर अल असद की विरोधी सेनाओं का गढ़ है तब अंकारा ने कार्लोव को समन कर मॉस्को को कड़ा संदेश भेजा था. रूस और तुर्की के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब क्रेमलिन की ओर से आर्थिक संबंध तोड़ने की बात सामने आई. रूस के प्रति ये गुस्सा ही माना जा रहा है कि कार्लोव की हत्या की वजह बना.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो