नोटबंदी के एक हफ्ते बाद वेनेजुएला का सच जानना चाहेंगे ? यदि हाँ, तो पढ़िए

नोटबंदी के बाद वेनेजुएला की प्रतीकात्मक फोटो : साभार

वेनेजुएला सरकार ने एक सप्ताह में ही नोटबंदी का अपना फैसला वापस ले लिया है. देश में लूटपाट, बवाल बढ़ने के बाद सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. राष्ट्रपति निकोलस ने नोटबंदी के विफल होने के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ बताया है. इस गरीब देश ने इसी 12 दिसंबर को अचानक नोटबंदी का फैसला किया था और एक सप्ताह में उसे अपने कदम पीछे खींचने पड़े.

अपने देश में नोटबंदी का विरोध करने वाले लोगों को यह खबर राहत देने वाली लग सकती है. हालाँकि, यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा, यह जानने के बावजूद कि दिक्कतें कुछ न कुछ, कहीं कहीं, यहाँ भी हैं. पर, सरकार अब एक कदम आगे बढ़कर कैशलेस भारत की बात कर चुकी है. ऐसे में दूर-दूर तक ऐसी कोई संभावना नहीं है, कि अपने यहाँ वेनेजुएला दोहराया जाए.

राष्ट्रपति निकोलस मदूरो ने एक सप्ताह पहले 12 दिसंबर को देश में तत्काल प्रभाव से अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी करेंसी 100 बोलिवर को प्रतिबंधित कर इसके बदले 500, 2000 और 20,000 बोलिवर की नई करेंसी जारी की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार ने यह कदम सीमापार कोलंबिया में माफिया द्वारा राष्ट्रीय करेंसी बोलिवर की होर्डिंग और देश में लगातार बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए उठाया था. एक हफ्ते तक नोटबंदी के चलते बड़ी संख्या में लोग बैंकों के बाहर लाइन में खड़े रहे. सरकार के मुताबिक नई करेंसी से भरे तीन हवाई जहाज वेनेजुएला नहीं पहुंच सके जिससे देश में नोटबंदी की स्थिति बेकाबू हो गई. नोटबंदी के पहले हफ्ते में बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गई, सैकड़ों दुकानों को लूट लिया गया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे.

वेनेजुएला के आम लोग खाने-पीने की चीजें और ईंधन खरीदने में असमर्थ हो गए. इस फैसले से देश में क्रिसमस की तैयारी में जुटे लोगों के हाथ से एक झटके में पुरानी करेंसी बेकार हो गई. वहीं वेनेजुएला में आधी जनसंख्या बैंकिंग सेवाओं से बाहर है, लिहाजा कैशलेस ट्रांजैक्शन करने में सक्षम नहीं है. वेनेजुएला सरकार ने नोटबंदी का यह फैसला रविवार देर रात लिया और सोमवार सुबह से देश में 100 बोलिवर की इस करेंसी को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था. नागरिकों को करेंसी बदलने के लिए महज 72 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन नई करेंसी की सप्लाई सुस्त रहने के कारण समय बढ़ा दिया गया था.
मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में वेनेजुएला की करेंसी बेहद कमजोर थी. देश की सबसे बड़ी 100 बोलिवर करेंसी डॉलर के मुकाबले महज 2 से 3 सेंट पर थी. राष्ट्रपति निकोलस मदूरो के विरोधियों का कहना है कि 18 साल से सोशलिस्ट नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है. वेनेजुएला में 2018 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले ही विपक्ष कोशिश कर रहा है कि देश में रेफेरेंडम कराकर मदूरो को सत्ता से बाहर कर दिया जाए.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो