नोटबंदी : मोदी पर हमला और तारीफ़ एक साथ ! किसने किया यह सब, जानिए यहाँ

चंद रोज पहले संसद में नोटबंदी पर सरकार को घेरने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, जाने-माने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ भी की है लेकिन खास सन्दर्भों में. नोटबंदी पर उनके विचारों में कोई फर्क नहीं आया है. 

वे अभी भी हमलावर हैं. प्रमुख अंग्रेजी अखबार में छपे उनके लेख के मुताबिक नोटबंदी एक बड़ी त्रासदी है. उन्होंने आने वाली परेशानियों को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है और चेतावनी भी दी है.
अंग्रेजी अखबार 'दि हिन्दू' के लेख में मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से ईमानदार भारतीयों को भारी चोट पहुंची है और आगे भी पहुंचेगी. जिनके पास कालाधन है, उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला.
उन्होंने इसे हड़बड़ी में उठाया गया कदम बताया है और कहा है कि इससे आम भारतीयों को काफी परेशानी होगी.
1991 में देश में हुए आर्थिक सुधारों के वक्त देश के वित्त मंत्री रहे मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इरादे की तारीफ़ भी की है. उन्होंने लिखा है- यदि इरादा फर्जी करेंसी, कालाधन और भ्रष्टाचार से मुकाबला करने का है तो सराहनीय है. लेकिन यह जानना भी जरुरी है कि हर कैश कालाधन नहीं होता और सभी कालाधन कैश के रूप में जमा नहीं किया जाता.
उन्होंने आगे लिखा - भारत की कामगार आबादी का 90 फीसद हिस्सा अब भी कैश के रूप में मेहनताना पाता है. इनमें सैकड़ों खेती से जुड़े कामगार, निर्माण क्षेत्र से जुड़े कामगार और अन्य लोग भी शामिल हैं. श्री सिंह के मुताबिक इस फैसले का जीडीपी ग्रोथ रेट और नई नौकरियां पैदा होने पर ख़राब असरहो सकता है.
पूरा लेख पढ़ने के लिए 'द हिन्दू' के लिंक पर जाएँ


Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?