पैसे नहीं है लेकिन यूनिक बिजनेस आईडिया है तो यहाँ से मिलेगा फंड, ट्राई करके तो देखिए




अगर आप के पास मोबाइल और वेब बिजनेस को लेकर कोई यूनिक आईडिया है और आप के पास पैसे नहीं हैं तो बहुत चिंतित होने की बात नहीं है. फेसबुक अब आप के सपनों को परवान चढ़ाएगा. वह आप के प्रोजेक्ट को 50 लाख रुपये तक फंड कर सकता है. फेसबुक की यह नई योजना है, जो आप के बिजनेस प्लान में मददगार हो सकती है.
स्टार्ट-अप को ध्यान में रखकर शुरू किया
फेसबुक ने स्टार्टअप बिजनेस को ध्यान में रखकर दो साल पहले इसकी शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम का नाम एफबी-स्‍टार्ट रखा गया है। ये दुनिया भर के स्टार्टअप को फंड करता है। फेसबुक अभी तक भारत के कई स्टार्ट-अप्स को 135 करोड़ रुपए (20 मिलियन डॉलर) की मदद दे चुका है।
आपको बस अपना आयडिया फेसबुक पैनल के पास पिच करना होता है और अगर उन्हें पसंद आया तो आपको फंड मिल सकता है। अगर आप अपना मोबाइल या वेब स्‍टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो अपना आयडिया और डीटेल्ड प्लान fbstartpartners@fb.com पर भेज दें। इसकी कुछ शर्तें भी हैं जैसे कि आपका बिजनेस आपके देश में लीगल होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन की ज़रुरत है तो उसे अपने देश के कानून के हिसाब से पूरा कीजिये।
आपको अपनी एप्लीकेशन में अपने ऑर्गनाइजेशन के बारे में सब कुछ बताना होगा। अपनी कोर टीम के सभी मेम्बर्स की भी जानकारी देनी होगी। अप्लाई करने के दो सप्‍ताह के भीतर फेसबुक टीम आपको रिप्लाई करेगी।
सपोर्ट सिस्टम
अगर आपका आयडिया फेसबुक को अच्छा लगता है तो वो शुरू में आपको टूल्‍स और सर्विसेज का फ्री पैकेज देता है, जिसका कीमत 80 हजार डॉलर तक हो सकती है। सर्विसेज के तौर पर आपको प्रोडेक्‍ट मैनेजर्स, इंजीनियर्स, ऑनलाइन ऑपरेशन्‍स और पार्टनरशिप, इवेंट्स के माध्‍यम से सपोर्ट, वेबिनार्स, ईमेल और स्‍टार्ट-अप्‍स कॉम्‍युनिटी से मुलाकात कराई जा सकती है।
पार्टिको
आईआईटी रूड़की पास अमनजोत मल्‍होत्रा और पूर्व पेटीएम इंजीनियर गौरव सैनी द्वारा शुरू किए स्‍टार्ट-अप पार्टिको को भी फेसबुक ने एफबी स्‍टार्ट प्रोग्राम के तहत फंड किया है।
फ्लिकसप कंटेंट डिस्‍कवरी
बंगलुरू बेस्‍ड फ्लिकसप कंटेंट डिस्‍कवरी सोशल नेटवर्क है, इसे भी फेसबुक ने फंड किया है।
काउटलूट
भारत के फैशन ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म काउटलूट को फेसबुक ने एफबी स्‍टार्ट प्रोग्राम के तहत सेलेक्‍ट किया था। इस स्‍टार्ट-अप को फेसबुक को लगभग 40 हजार डॉलर फंड कर चुका है।
हीलओफार्इ
प्रेगनेंसी और बेबीकेयर मोबाइल एप हीलओफार्इ को भी फेसबुक ने 40 हजार डॉलर के क्रेडिट के अलावा फ्री टूल्‍स और सर्विसेज प्रोवाइड कराई है। इसके आलावा वीडियो वाइब नाम के स्‍टार्ट-अप को भी फेसबुक ने फंड किया है। www.livehindustan.com पर छपी खबर के मुताबिक एफबी स्‍टार्ट केवल मोबाइल और वेब स्‍टार्ट-अप्‍स को ही सपोर्ट करता है। इसमें ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म, सोशल साइट्स, गेमिंग साइट्स, वेब-वीडियो आदि प्रमुख है। फेसबुक इनोवेटिव स्टार्टअप्‍स को वरीयता देता है।

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो