प्रधानमंत्री के मन की बात अब तक नहीं सुन पाए तो यहाँ पढ़ लीजिए


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को इस साल आज आखिरी बार संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के लोगों से कई अहम बातें की. नोटबंदी से लेकर राजनीतिक दलों को टैक्स में मिलने वाली छूट तक पर उन्होंने खुलकर बात की. 
क्रिसमस को दया और करुणा का त्योहार बताते हुए पीएम ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अटल जी कऔर मदन मोहन मालवीय जी को भी उनके जन्मदिन के कारण याद किया.

आप भी पढ़िए प्रधानमंत्री के मन की खास बातें...  


  •  - भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हुई, लेकिन देशवासी डटे रहे.
  • -नोटबंदी के बाद बार-बार नियम बदलने पर बोले पीएम- जनता की फीडबैक पर लिए फैसले
  • - कैशलेस होने से मजदूरों का शोषण बंद हो रहा है, उन्हें पूरे पैसे मिल रहे हैं.
  • -पिछले कुछ ही दिनों में कैशलेस कारोबार, बिना नगद का कारोबार, 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा है.
  • -सरकारों ने कैशलेस व्यवस्था के लिए नई योजनाएं लागू की हैं.
  • -बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर करोड़ों रुपए के पुरस्कार वाला लकी ड्रॉ होगा.
  • -Digi धन व्यापार योजना प्रमुख रूप से व्यापारियों और लकी ग्राहक योजना आम लोगों के लिए हैं.
  • -मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये पूर्ण विराम नहीं है, ये तो अभी शुरुआत है, ये जंग जीतनी है। 
  • -लोगों के पत्र कई बातों को लेकर आए हैं. इनमें बताया गया है कि किस प्रकार की धांधलियां हो रही हैं, किस प्रकार से नये रास्ते खोजे जा रहे हैं
  • -जो लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि राजनैतिक दलों को सब छूट-छाट है, ये गलत है
  • -दिव्यांग-जनों पर जिस मिशन को लेकर मेरी सरकार चली थी, उससे जुड़ा एक बिल संसद में पारित हो गया.
  • -आज क्रिसमस पर देशवासियों को दो योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है. 
  • -कैशलेस कारोबार कैसे चल सकता है? चारों तरफ जिज्ञासा का माहौल बना है.
  • -कैशलेस लेनदेन की आदत लगे, इसलिए सरकार ने प्रोत्साहन योजना शुरू है.
  • -मैंने मालवीय जी की भूमि पर कैंसर इंस्टिट्यूट और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
  • -जनमानस में संकल्प और आत्मविश्वास जगाने वाले मालवीय जी ने आधुनिक शिक्षा को एक नई दिशा दी.


Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो