गुरूवार रात तक यहाँ चला सकते हैं पांच सौ के पुराने नोट, देखें पूरी सूची
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो: साभार |
अगर आपके पास अभी भी पांच सौ रुपये के पुराने नोट हैं, तो उन्हें गुरुवार रात 12 बजे तक खर्च कर लें. इसके बाद ये नोट सिर्फ बैंक में ही जमा कर पाएंगे. सरकार ने 500 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल की 15 दिसंबर तक छूट दे रखी थी. गुरुवार के बाद यह नोट 30 दिसंबर तक किसी भी बैंक में जमा करवा सकते हैं. 30 दिसंबर के बाद 500 और 1000 का पुराना नोट केवल रिजर्व बैंक में ही जमा होगा. इसस पहले 24 नवंबर को 1000 रुपए का पुराना नोट चलन से बाहर कर दिया था.
आज और कल तक नीचे लिखे स्थानों पर चलेंगे 500 रुपये का पुराने नोट
-सरकारी अस्पतालों और दवा की दुकानों पर, पर डॉक्टर का लिखा हुआ पर्चा दिखाना अनिवार्य
-रसोई गैस के सिलेंडर लेने के लिए
-रेलवे टिकट काउंटरों पर टिकट ले सकते हैं
-रेल यात्रा के दौरान कैटरिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने के दौरान
-कंज्यूमर को-ऑपरेटिव स्टोरों पर और इन स्टोर से एक बार में 5,000 रुपये तक की खरीदारी ही कर सकते हैं
-केंद्र और राज्य सरकार के अधिकृत दूध केन्द्रों पर
-राज्य बसों में सफर के दौरान टिकट ले सकेंगे
-सब-अर्बन, मेट्रो रेल सर्विसेज की टिकट खरीद और मेट्रो कार्ड रिचार्ज करवा सकेंगे
-पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित किसी भी स्मारक का प्रवेश शुल्क खरीदने के दौरान
-केंद्र, राज्य, म्युनिसिपल व लोकल बॉडीज में फीस, चार्जेज, टैक्सेज, जुर्माना भरने हेतु
-यूटिलिटी चार्जेज जैसे पानी, बिजली का बिल. हालांकि इन्हें किसी भी तरह से अडवांस में भरने के लिए नोट मान्य नहीं हैं
-कोर्ट फीस के तौर पर पुराने नोट मान्य
-केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 2,000 रुपये प्रति छात्र तक स्कूल फीस दी जा सकती है साथ ही केंद्र, राज्य के कॉलेजों की फीस
-500 रुपये का प्री-पेड टॉप-अप रीचार्ज करवाया जा सकता है
-श्मशान घाटों पर
Comments
Post a Comment