नोटबंदी के बाद वित्त मंत्री ने किया यह दावा, आप भी पढ़िए और फैसला करिए


नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नहीं हुआ है.आंकड़ों के हवाले से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि राजस्व बढ़ा है. कई क्षेत्रों में कारोबार भी बढ़ा है और खेती को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.

वित्त मंत्री ने बताया कि नए नोट जारी करने का काम काफी आगे बढ़ चुका है, कहीं से अशांति की कोई खबर नहीं है. रिजर्व बैंक के पास बहुत अधिक मात्रा में नोट उपलब्ध हैं, मुद्रा का बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है और 500 रुपये के और नये नोट जारी किए जा रहे हैं.”

वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी है. 19 दिसंबर तक प्रत्यक्ष कर संग्रह में 14.4 प्रतिशत, अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 26.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. केंद्रीय उत्पाद शुल्क की वसूली की वृद्धि 43.3 प्रतिशत तथा सीमा शुल्क वसूली की वृद्धि 6 प्रतिशत हो गई.

नोटबंदी से किसानों को हुए फायदे की बात करते हुए वित्मंत्री ने कहा-रबी की बुवाई पिछले साल से 6.3 प्रतिशत अधिक हुई है. जीवन बीमा क्षेत्र का कारोबार बढ़ा, पेट्रोलियम उपभोग में वृद्धि. इसी तरह पर्यटन उद्योग और म्युचुअल फंड योजनाओं में निवेश में भी वृद्धि हुई है.

वित्तमंत्री ने बताया कि नये नोट जारी करने का सबसे अहम दौर पूरा हो गया है, अब स्थिति में काफी सुधार हो रहा है. आरबीआई के पास पर्याप्त करेंसी है. आने वाले कुछ सप्ताहों में स्थिति में सुधार होगा.

वित्त मंत्री ने कहा-नोटबंदी पर आलोचक गलत साबित हुए नोटबंदी का एकाध तिमाही में आर्थिक वृद्धि पर प्रतिकूल असर पड़ सकता था. हालात इतने बुरे नहीं जितना कि कहा जा रहा था.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी