सुप्रभात ! सुर्खियाँ अब तक दो दिसंबर
-पश्चिम बंगाल में टोल पर सेना की तैनाती के बाद भड़कीं सीएम ममता, बोलीं-इमरजेंसी जैसे हालात. सचिवालय में डाला डेरा
-ममता के तीखे विरोध के बाद नवन्ना टोल से सेना के जवानों को हटाया गया, सैन्य कर्मियों के लिए बने अस्थाई शेड को भी हटाया गया.
-लखनऊ मेट्रो की शुरुआत से खुश सीएम अखिलेश और जनता. बेहद कम समय 26 महीने में शुरू हुई लखनऊ में मेट्रो. इसी के साथ लखनऊ देश के उन आठ शहरों में शामिल हो गया, जहाँ मेट्रो चल रही
-उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई. केंद्र पिथौरगढ़ का धारचूला पाया गया. कोई नुकसान नहीं. नेपाल में भी महसूस किये गए झटके
-चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा है कि न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया 'हाईजैक' नहीं की जा सकती, न्यायपालिका स्वतंत्र होनी चाहिए क्योंकि 'निरंकुश शासन' के दौरान उसकी एक भूमिका होती है.
-नोटबंदी : कांग्रेस सदस्यों वाली संसदीय समिति ने रिजर्व बैंक के गवर्नर को किया तलब. विमुद्रीकरण का आकलन करने के लिए समिति ने बुलाया उर्जित पटेल को
-मकाऊ ओपन : घुटने की चोट से उबरने के बाद सायना नेहवाल क्वार्टर फ़ाइनल में, कश्यप हुए बाहर. मकाऊ ओपन में कड़े मुकाबले के बाद मिली सेना को यह जीत
-पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बातचीत में नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नहीं की थी तारीफ़, ट्रंप की टीम ने अगले दिन ही किया खंडन, पाक की ओर से इस बातचीत को बताया गया था बेहद सार्थक
-जालंधर में प्लेटफोर्म पर चढ़ गई ट्रेन, बड़ा हादसा बचा, पार्सल का कमरा टूटा. डीएमयू ट्रेन ब्रेक फेल होने के बाद हुई अनियंत्रित
-यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहरों में अब योग भी शामिल हुआ. 13 वीं धरोहर बना योग. 177 देशों ने भारत के इस प्रस्ताव का पहले ही दौर में किया था समर्थन. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का ऐलान कर चूका है संयुक्त राष्ट्र
Comments
Post a Comment