हाफिज सईद ने फिर उगला जहर, इस बार उसके निशाने कौन ? पढ़िए यहाँ
![]() |
हाफिज सईद : फ़ाइल फोटो : साभार |
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बात सईद ने लाहौर के नसीर बाग़ में आयोजित एक रैली में कही. सईद ने कहा, ‘हम राजनाथ के बयान को युद्ध की घोषणा मानते हैं और चुनौती स्वीकार करते हैं. हम नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को स्वीकार नहीं करते हैं.’ उसने सरकार को भारत के कथित जासूस कुलभूषण को क्लीन चिट नहीं देने की चेतावनी दी.
इससे पहले गुरूवार को गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में भी एक रैली को संबोधित करते हुए हाफिज सईद ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज पर निशाना साधा था.
उसका कहना था, 'हिंदुस्तान जाने की बजाय अजीज को कश्मीर में जारी मानवाधिकार के उल्लंघन का मुद्दा विश्व समुदाय के समक्ष उठाने में अपना समय खर्च करना चाहिए.' ध्यान रहे कि दिसंबर महीने के शुरू में अमृतसर में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में अजीज ने भाग लिया था.
सईद वैसे भी भारत के खिलाफ लगातार आग उगलता रहता है. उसे काबू करने की पाकिस्तानी सरकार की नियति नहीं है. इसीलिए वह ऐसे हरकतें करने से कभी नहीं चूकता. अपनी सरकार को भी घेरता है तो भारत के खिलाफ भी बात करने का कोई मौका नहीं छोड़ता.
Comments
Post a Comment