बाप रे बाप ! नए-पुराने इतने नोट, भरोसा नहीं हो रहा न, फिर पढ़िए
आयकर विभाग बेंगलुरु से नए नोटों की शक्ल में 2.25 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. चंडीगढ़ में एक कपड़ा व्यापारी के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारकर 2.18 करोड़ रुपये जब्त किए हैंइ. नमें 18 लाख के नए नोट हैं. डेढ़ करोड़ रुपये 1000 के नोटों के रूप में है, बाकी पैसा 500, 50 और 10 रुपये के नोट में है. ईडी को शक है कि यह पैसा हवाला कारोबार का हो सकता है.
गोवा के पणजी से भी आयकर विभाग ने 68 लाख के रुपये के नए नोट जब्त किए हैं. मंगलवार को भी कर्नाटक में प्रवर्तन निदेशालय ने 93 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए थे.
बुधवार सुबह ही दिल्ली के एक होटल से 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त किए गए. इनकम टैक्स विभाग और पुलिस ने करोलबाग में एक होटल पर छापा मारकर ये नोट बरामद किए. पुलिस को शक है यह नोट मुंबई से हवाला के जरिए लाए गए हैं.
ठाणे क्राइम ब्रांच ने 2000 रुपये के नए नोटों में 1.04 करोड़ रुपये बरामद कर तीन व्यापारियों को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया है. डिप्टी कमिश्नर पराग मानरे ने बताया, 'बोरिवली के रहने वाले तीन व्यापारियों को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी इनके पास ग्राहक बनकर गए थे.' इस मामले के बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है.
बीते शनिवार को देश भर में अलग-अलग जगह की गई छापेमारी में 32 करोड़ से ज्यादा नए नोटों में कैश बरामद किया गया है. इस बरामदगी में दिल्ली की लॉ फर्म से पकड़े गए 2.6 करोड़, कर्नाटक के हवाला ऑपरेटर के बाथरूम से बरामद किए गए 5.7 करोड़ और तमिलनाडु के वेल्लोर में बरामद किए गए 24 करोड़ रुपये शामिल हैं.
बीते शनिवार को देश भर में अलग-अलग जगह की गई छापेमारी में 32 करोड़ से ज्यादा नए नोटों में कैश बरामद किया गया है. इस बरामदगी में दिल्ली की लॉ फर्म से पकड़े गए 2.6 करोड़, कर्नाटक के हवाला ऑपरेटर के बाथरूम से बरामद किए गए 5.7 करोड़ और तमिलनाडु के वेल्लोर में बरामद किए गए 24 करोड़ रुपये शामिल हैं.
बीते सोमवार को अधिकारियों ने जयपुर के कोऑपरेटिव बैंक से 1.55 करो़ड़ और असम के एक व्यापारी के घर से 1.5 करो़ड़ रुपये के नए नोट बरामद किए हैं. मंगलवार को भी कर्नाटक से 93 लाख और गुजरात के वडोदरा शहर में एक घर से 13 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए गए हैं.
Comments
Post a Comment