कर्मचारी हो अधिकारी, आम हों या खास, यह खबर खास आप के लिए है


अगला साल सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियाँ ही छुट्टियाँ पड़ रही हैं. साल भर में पड़ने वाली 40 में से 14 छुट्टियाँ या तो शुक्रवार को हैं या फिर सोमवार को. दोनों ही सूरत में तीन दिन की लगातार छुट्टी तय है. अगर आप राज्य या केंद्र के कर्मचारी हैं, तो इनमें से अधिकतर का लाभ आप उठा सकते हैं. और अगर आप का कोई काम सरकारी दफ्तरों में है तो आप को सावधान रहने की जरूरत होगी. जरा सी चूक हुई तो आप का काम कई दिन तक लटक सकता है.


कई बार ऐसे मौके हैं, जब एक-दो दिन की छुट्टी लेने पर पूरे-पूरे सप्ताह आराम या घूमने-फिरने की आजादी मिल सकती है. हाँ, अगर आप कारपोरेट या निजी कंपनियों में काम कर रहे हैं, तो यह आप के लिए नहीं हो सकता. क्योंकि बहुतेरी छुट्टियाँ आप को अपनी संस्था का काम करते हुए बीतेंगी.

साल शुरू होते ही जनवरी में गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर छुट्टी रहेगी। कुल 40 छुट्टियों में 13 छुट्टियां सोमवार अथवा शुक्रवार को पड़ रहीं हैं। शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती ही है। इस तरह सोमवार और शुक्रवार को छुट्टी रहने से कर्मचारी लगातार तीन दिनों तक छुट्टी पर रह सकेंगे।

होली में 13 और 14 मार्च को छुट्टी है। यह दिन सोमवार और मंगलवार है। इस तरह कर्मचारी लगातार चार दिनों की छुट्टी का आनंद होली में ले सकेंगे। 24 फरवरी को महाशिवरात्री है। यह छुट्टी शुक्रवार को पड़ रही है। शनिवार, रविवार को पहले से ही तय अवकाश है. गुड फ्राइडे 14 अप्रैल को है. स्वाभाविक तौर पर इस दिन शुक्रवार होगा और तीन दिन की छुट्टी का इंतजाम भी.

दुर्गापूजा में 27, 28, 29 और 30 अक्टूबर को छुट्टी है। 30 को शनिवार है। इस तरह लगातार पांच दिनों की छुट्टी रहेगी। हालाँकि, कर्मचारियों के लिए गम की बात यह है कि सात छुट्टी शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं। स्वाभाविक है कि अगर ये किसी और दिन पड़ती तो छुट्टियों का मजा दुगुना हो जाता. प्रतिबंधित छुट्टियां 13 हैं, जो रविवार को पड़ने वाली छुट्टियों को छोड़कर हैं। राज्यकर्मी अधिकतम तीन प्रतिबंधित छुट्टियों का उपभोग कर सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो