डोनाल्ड ट्रंप के साथ जा खड़ी हुई ...बेवफा है


नोटबंदी के बाद अचानक सोशल मीडिया पर लम्बे समय तक ट्रेंड करने वाली सोनम गुप्ता... ने गूगल की टॉप-10 पर्सनैलिटी की सूची में जगह बनाई है. इसे तीसरा स्थान मिला है. पहले नंबर पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है. ध्यान रहे, यह सोनम गुप्ता कोई लड़की नहीं, बल्कि किसी शातिर दिमाग की वजह से यह नाम अचानक सुर्ख़ियों में आया और इन्टरनेट की पूरी दुनिया में  छा गया. 

गूगल इंडिया की बुधवार को जारी टॉप-10 ट्रेंडिंग सूची में यह काल्पनिक किरदार तीसरे नंबर पर दर्ज है. यह नाम भारतीय नोट पर दर्ज था और सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना. इस नाम की कुछ लड़कियों के जीवन में भी इसने तूफ़ान खड़ा किया. अपनों के बीच इस नाम की लड़कियां शक की नजर से देखि जाने लगीं.

गूगल की ट्रेंडिंग लिस्ट में फिल्म एमएस धोनी से बॉलिवुड में कदम रखने वाली दिशा पाटनी और ओलिंपिक में पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के नाम सोनम से पीछे हैं.

उल्लेखनीय है कि 10 रुपये के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है, लिखा हुआ बहुत पहले से देखा जा रहा था लेकिन लेकिन नोटबंदी के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस लिस्ट में अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नाम सबसे ऊपर है. उसके बाद दूसरे नंबर पर ओलिंपिक में पद जीतने वाली पीवी सिंधू का नाम है. सोनम के बाद चौथे स्थान पर जिम्नास्ट दीपा करमाकर का नाम है. गूगल की लिस्ट में रियो ओलिंपिक के अलावा पोकीमोन गो के बारे में भी खूब सर्च किया गया.

सोनम ने काफी पहले सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, लेकिन नोटंदी के बाद लोगों ने उसकी उपियोगिता समझते हुए खूब मजे लिये. मार्केट में नए नोट आने के बाद लोगों ने 500 व 1,000 के नोटों पर भी 'सोनम बेवफा है' लिखकर शेयर किया गया. लोगों ने सोनम गुप्ता के बारे में जानने के लिए गूगल का सहारा लिया और सोनम को तीसरे नंबर पर ला दिया.

गूगल के टॉप ट्रेंडिंग न्यूज इवेंट में रियो ओलिंपिक ने फिर से बाजी मारी, उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव और यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन का बाहर होना क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 7वां वेतन आयोग, सर्जिकल स्ट्राइक, लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के बारे में भी लोगों ने खूब सर्च किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?