सुप्रभात : सुर्खियाँ अब तक : तीन दिसंबर
-दिल्ली के पंचतारा होटल में एक अमेरिकी महिला से गैंगरेप का आरोप. एक एनजीओ ने ई-मेल के जरिए पुलिस को भेजी शिकायत. महिला अमेरिका वापस गई. कनाट प्लेस इलाके के एक होटल में पांच लोगों ने किया रेप
-36 घंटे बाद राज्य सचिवालय से बाहर निकल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने घर पहुँचीं. राज्य में कई जगह अचानक सेना की तैनाती से विफरीं थीं ममता. उनके आरोप को केंद्र, सेना ने नकारा. कहा-पुलिस के साथ मिलकर यह रूटीन का था अभ्यास
-हार्ट आफ एशिया सम्मेंलन में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. अमृतसर में आज शुरू हो रहा यह सम्मलेन. इस सम्मलेन में 14 देशों के विदेश मंत्रियों समेत अफगानी राष्ट्रपति और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार सरतात अजीज भी करेंगे शिरकत
-अपने ही देश में बने फाइटर प्लेन तेजस को नेवी ने किया रिजेक्ट, कहा-वजन ज्यादा है, जहाज पर नहीं ले जा सकते. नेवी चीफ सुनील लम्बा ने कहा कि सिंगल इंजिन वाला यह विमान तेल भरने और हथियारों से लैश हने के बाद काफी भारी हो जाता है.
-रक्षा मंत्रालय भारत को समुद्र के अंदर महाशक्ति बनाना चाहता है. इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. समुद्र के रास्ते किसी भी तरह के आतंकी हमले रोकने को नेवी और कोस्ट गार्ड में 140 वॉरशिप को शामिल करने का निर्णय लिया है.
-जैश-इ-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबन्ध के मुद्दे पर चीन के रुख में आई नरमी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश इस सिलसिले में भारत के संपर्क में रहेगा
-पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे संदिग्ध को सीमा सुरक्षा बालों ने मार गिराया. घटना पठानकोट के सिम्बल-स्कोट गाँव की है, जहाँ रात में कंटीली बाड़ को पार करने के प्रयास में मारा गया संदिग्ध.
-पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने अपने सैनिकों से कहा कि वे भारत की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दें. वे रावलपिंडी में सैनिकों को संबोधित कर रहे थे. वहां उन्होंने भी कश्मीर का राग अलापा.
-आईआईटी में प्लेसमेंट शुरू. सैमसंग ने दिल्ली, कानपुर और मुंबई के 10 छात्रों को आफर लेटर दिया. जिसमें सर्वाधिक सैलरी 78 लाख रुपये दी गई. उबर इंटरनेशनल ने मद्रास के एक छात्र को 75 लाख रुपये की बेस सैलरी ऑफर की.
-312 करोड़ बाजार से जुटाकर लापता हो गईं 78 कम्पनियाँ. इनके बारे में सरकार को किसी तरह की जानकारी नहीं मिल प् रही है. ज्यादातर कम्पनियाँ गुजरात से हैं. लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने यह जानकारी साझा की.
Comments
Post a Comment