शुभरात्रि : सुर्खियाँ अब तक दो दिसंबर
-पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने लश्कर-ए-तैयबा को पाक का बेस्ट NGO बताया है. हाफिज सईद पढ़ा लिखा शख्स है. इंजीनियर है. वह आतंकवादी नहीं है. उन्होंने मोदी को जंग चाहने वाला शख्स करार दिया.
-टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती से भड़की पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पूरे 22 घंटे बाद सचिवालय से बाहर निकलीं और मोदी सरकार पर खूब बरसीं. ममता ने सवाल किया कि क्या ये सैन्य तख्ता पलट है ? जवाब में केंद्र ने कहा कि यह ममता की राजनीतिक हताशा को दर्शाता है.
-गुजरात के प्रापर्टी डीलर महेश शाह ने 13860 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा खुद से किया है. इसके बाद आयकर अफसरों ने उनके सीए समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. दस्तावेज कब्जे में लिए. काला धन का अब तक का यह यह सबसे बड़ा खुलासा बताया जा रहा है.
-नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने पाकिस्तानी समुद्री इलाके में भारतीय पनडुब्बी तैनात करने के पाक के दावे को झूठा करार दिया है। नौसना प्रमुख ने साफ कहा है कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर मौजूदा सुरक्षा हालातों की समीक्षा करते हुए नौसेना की रणनीतिक तैनाती की है। इतना ही नहीं सुरक्षा खतरों के लिहाज से नौसेना और जहाजों व पनडुब्बी की तैनाती भी करेगी।
-राहुल गाँधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला. बोले-टीआरपी राजनीति में दिलचस्पी लेते हैं मोदी जी. राहुल कांग्रेस अध्यक्ष अपनी माँ सोनिया गाँधी की गैरमौजूदगी में संसदीय दल को संबोधित कर रहे थे.
-भारतीय रेल अगले 6 महीने में अपने सभी रिजर्वेशन काउंटर और टिकट काउंटरों पर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनें लगाने पर विचार कर रहा है. इस संबंध में रेलवे ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और आईसीआईसीआई सहित अन्य बैंकों से लगभग 15,000 प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें उपलब्ध कराने के लिए कहा है. लगभग एक हजार मशीनें 31 दिसंबर तक मिलने की उम्मीद है.
-अभिनेत्री सनी लियोनी, इन्टरनेट पर सर्च की जाने वाली नामी पर्सनालिटीज की लिस्ट में लगातार पांचवे साल पहले नंबर पर आ गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सलमान खान तक को पीछे छोड़ दिया है। ये बात याहू इंडिया की तरफ से साल 2016 में सबसे ज़्यादा सर्च किये गए लोगों के आधार पर बनी सूची से सामने आई है। इन्टरनेट सर्च में सनी लियोनी को लगातार पांचवे साल सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया है।
Comments
Post a Comment