इस बार मोदी के समर्थन में आये अभिनेता आमिर खान, जानिए क्यों और किस मुद्दे पर?

फिल्म अभिनेता आमिर खान: फ़ाइल फोटो : साभार 

असहिष्णुता के मुद्दे पर तीखा हमला बोलने वाले फिल्म अभिनेता आमिर खान ने नोटबंदी पर न केवल खुलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साथ दिया है, बल्कि देशवासियों से भी साथ देने की अपील की है. अभिनेता आमिर ने कहा कि नोटबंदी करके प्रधानमंत्री मोदी ने देशहित में बहुत बड़ा काम किया है. आमिर ने देशवासियों से अपील की है कि पीएम मोदी की इस मुहिम में लोग उनका साथ दें. 

मुंबई में संवाददाताओं से आमिर खान ने कहा, “नोटबंदी से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. मेरे पास काला धन नहीं है. मैं टैक्स जमा करता हूं. जिनके पास काला धन है उन्हें ही इससे परेशानी हो रही है. जहां भी जरूरी होता है मैं अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर रहा हूं.” उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आम आदमी को इससे थोड़ी परेशानी हो रही है. यह जानकर मुझे दुख भी हो रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छा कदम उठाया है और हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए.”

आपको बता दें कि आमिर खान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनकी फिल्म दंगल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने बिना किसी कट के इस फिल्म को हरी झंडी दी है. इस फिल्म की अवधि 2 घंटे 41 मिनट की है.

एक समय था, जब असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव की काफी आलोचना हुई थी. अभिनेता आमिर खान ने नवंबर 2015 में रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश में असहिष्णुता के चलते उनका परिवार असुरक्षित महसूस करता है. आमिर ने इस दौरान अपनी पत्नी किरण राव के डर को भी साझा किया था. आमिर खान ने कहा था ‘पहले की तुलना में थोड़ा डर है. मुझे लगता है कि थोड़ी असुरक्षा है. जब मैं घर में होता हूं और किरण से बात करता हूं. किरण और मैं अपनी पूरी जिंदगी भारत में रहे हैं. पहली बार उसने कहा कि क्या हमें भारत से बाहर जाना चाहिए? किरण का यह बयान मेरे लिए डरावना और बड़ा था. उसे अपने बच्चे का डर था. उसे डर है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह रोज जब अखबार खोलती है तो डरती है.’ आमिर खान के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. वहीं आमिर के इस बयान के कुछ महीने बाद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आमिर खान का ब्रांड एंबेसेडर का कांट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया था. इससे पहले स्नैपडील को सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी थी.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो