अख़बारों की सुर्खियाँ, डीपी के तीर : दो
सुर्खियाँ : अखिलेश ने दिए कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत
तीर : ये कुर्सी का खेल है भैये, मिल-जुलकर चलना दोनों की मज़बूरी है
सुर्खियाँ :यूपी ने दिए ज्यादा सांसद, रेलवे भी उसे ज्यादा देगी
तीर : ज्यादा नहीं चाहिए प्रभु ! बस ट्रेन में सीटें दिला दो, समय से चला दो
सुर्खियाँ :नोटबंदी के बाद सरकार ने गांवों के लिए क्या किया-सुप्रीम कोर्ट
तीर : मी लार्ड, उन्हें कैश की जरूरत नहीं. वे अनाज के बदले कुछ भी आसानी से हासिल कर ले रहे हैं
सुर्खियाँ :अहमदाबाद के नामी प्रापर्टी डीलर के यहाँ आयकर छापे
तीर : यह कोई खास बात नहीं. जहाँ गुड़ होगा, चींटे वही तो लगेंगे
सुर्खियाँ :गंगा संरक्षण के लिए विशेष कानून बनाए केंद्र : हाईकोर्ट
तीर : मी लार्ड, कुछ भी कर लो, हम नहीं सुधरेंगे, फिर गंगा की क्या बिसात ?
सुर्खियाँ :कार्रवाई के लिए कम हैं आयकर कर्मी
तीर : हाँ, कम तो हैं, पर जो हैं, ध्यान से काम कर रहे हैं, समझ रहे हैं न !
सुर्खियाँ : समर्थकों संग विधायक ने किया एसडीओ पर हमला
तीर : एक तो डाकू ददुआ का बेटा, दूसरे सपा विधायक, हमला तो करेगा ही
सुर्खियाँ :करेंसी की कमी से मौतों को तूल न दें : राजनाथ
तीर : गृहमंत्री जी ! उनसे पूछो जिसके घर का कोई दुनिया छोड़ गया
सुर्खियाँ : मुलायम परिवार की बैठक में निपटेंगे पार्टी के विवाद
तीर : क्यों मजाक करते हो जनाब, यहाँ पार्टी और परिवार में कोई फर्क है क्या ?
सुर्खियाँ :नोटबंदी से छह माह तक मुश्किल में रहेंगे गरीब : सुभाषिनी अली
तीर :मैडम, गरीब तो छह माह पहले भी मुश्किल में था और ...इसमें नया क्या है
तीर : ये कुर्सी का खेल है भैये, मिल-जुलकर चलना दोनों की मज़बूरी है
सुर्खियाँ :यूपी ने दिए ज्यादा सांसद, रेलवे भी उसे ज्यादा देगी
तीर : ज्यादा नहीं चाहिए प्रभु ! बस ट्रेन में सीटें दिला दो, समय से चला दो
सुर्खियाँ :नोटबंदी के बाद सरकार ने गांवों के लिए क्या किया-सुप्रीम कोर्ट
तीर : मी लार्ड, उन्हें कैश की जरूरत नहीं. वे अनाज के बदले कुछ भी आसानी से हासिल कर ले रहे हैं
सुर्खियाँ :अहमदाबाद के नामी प्रापर्टी डीलर के यहाँ आयकर छापे
तीर : यह कोई खास बात नहीं. जहाँ गुड़ होगा, चींटे वही तो लगेंगे
सुर्खियाँ :गंगा संरक्षण के लिए विशेष कानून बनाए केंद्र : हाईकोर्ट
तीर : मी लार्ड, कुछ भी कर लो, हम नहीं सुधरेंगे, फिर गंगा की क्या बिसात ?
सुर्खियाँ :कार्रवाई के लिए कम हैं आयकर कर्मी
तीर : हाँ, कम तो हैं, पर जो हैं, ध्यान से काम कर रहे हैं, समझ रहे हैं न !
सुर्खियाँ : समर्थकों संग विधायक ने किया एसडीओ पर हमला
तीर : एक तो डाकू ददुआ का बेटा, दूसरे सपा विधायक, हमला तो करेगा ही
सुर्खियाँ :करेंसी की कमी से मौतों को तूल न दें : राजनाथ
तीर : गृहमंत्री जी ! उनसे पूछो जिसके घर का कोई दुनिया छोड़ गया
सुर्खियाँ : मुलायम परिवार की बैठक में निपटेंगे पार्टी के विवाद
तीर : क्यों मजाक करते हो जनाब, यहाँ पार्टी और परिवार में कोई फर्क है क्या ?
सुर्खियाँ :नोटबंदी से छह माह तक मुश्किल में रहेंगे गरीब : सुभाषिनी अली
तीर :मैडम, गरीब तो छह माह पहले भी मुश्किल में था और ...इसमें नया क्या है
Comments
Post a Comment