भारत की ओर से हुई सर्जिकल स्ट्राइक की सजा अब दी, पाक ने अपने इस आला अफसर को हटाया

पाकिस्तान भले ही भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को न मान रहा हो, पर उसे इसके दर्द का एहसास है. शायद इसी का नतीजा है कि उस समय आलोचनाओं के शिकार पाकिस्तान खुफिया एजेंसी चीफ रिजवान अख्तर को अब उनके पद से हटा दिया गया है.
पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को अचानक देश की खुफिया एजेंसी प्रमुख रिजवान अख्तर को हटा दिया और उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को नियुक्त किया है। भारत के पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि मौजूदा आईएसआई प्रमुख वक्त से पहले उनके पद से हटाया जा सकता है।
भारत की ओर से बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिए गए सर्जिकल स्ट्राइक की भनक तक पाक खुफिया एजेंसी को नहीं लग सकी थी। इसी वजह से जनरल अख्तर पर सवाल उठ रहे थे। उन्होंने नवंबर 2014 में पद संभाला था। सामान्य तौर पर नियुक्ति तीन साल के लिए होती है।
जनरल कमर बाजवा ने बड़ी फेरबदल के तहत सेना के शीर्ष पदों पर भी बदलाव किए हैं। दो हफ्ते पहले ही जनरल राहील शरीफ की जगह पाक आर्मी चीफ बने बाजवा ने जनरल रिजवान की जगह नवीद मुख्तार को आईएसआई का महानिदेशक नियुक्त किया है। वहीं पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर को नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल बिलाल अकबर को चीफ ऑफ जनरल स्टाफ बनाया गया है। इसके अलावा कई बड़े पदों पर भी बदलाव किए गए हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल अख्तर 'डॉन' अखबार में छपी खबर के बाद विवादों में आ गए थे। इस खबर के मुताबिक शरीफ सरकार ने आर्मी से कहा था कि या तो आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने को तैयार रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?