सरताज अजीज के कंधे पर बंदूक रख किया भारत पर हमला ! कौन है ये जानिए

हाफिज सईद : फ़ाइल फोटो साभार

जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. इस बार उसने यह हमला पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज के कंधे पर बंदूक रखकर किया. सईद ने गुरूवार को पाक अधिकृत मुजफ्फराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अजीज ने भारत जाकर कश्मीर और पाकिस्तान की बेइज्जती की है.

26/11 के मुंबई हमलों के इस मास्टरमाइंड ने कहा है कि इससे देश की इज्जत मिट्टी में मिल गई है. सईद ने नसीहत दी कि सरताज अजीज को भारतीय अत्याचार के बारे में पूरी दुनिया को बताना चहिए. इसके साथ ही सईद ने पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों को कश्मीरियत के संघर्ष के लिए खड़े होने का आह्वान किया और पाकिस्तान सरकार से कश्मीरियों को पूरा सहयोग करने की गुजारिश की है. सईद की सभा में अब्दुल रहमान मकी, सैय्यद सलाहुद्दीन, अब्दुल अजीज अली और जमात-ए-इस्लामी के महासचिव लियाकत बलूच भी मौजूद थे.

हॉर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए सरताज अजीज पिछले दिनों अमृतसर आए थे। अमृतसर से लौटने के बाद जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में अजीज ने आरोप लगाया था कि भारत ने हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में पाकिस्तानी मीडिया से उचित बर्ताव नहीं किया और उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने की अनुमति नहीं दी गयी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘मीडिया के प्रति रवैया ठीक नहीं था। मैं अपने मीडिया के साथ बातचीत करना चाहता था। लेकिन उसकी अनुमति नहीं दी गयी।’ रविवार (4 दिसंबर) पाकिस्तान ने भी दावा किया था कि अजीज को स्वर्ण मंदिर जाने और होटल में पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत करने की अनुमति नहीं दी गयी जहां वह रुके हुए थे । भारत ने कहा था कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो