संसद सत्र के अंतिम दिन शेष, क्या हैं पक्ष-विपक्ष की पूरी तैयारियां? जरुर पढ़ें
नोटबंदी के बाद शुरू हुआ संसद सत्र ख़त्म होने को है, पर दोनों ही सदनों में कोई काम नहीं हुआ है. सब केवल शोर करते रहे. विपक्ष प्रधानमंत्री से नोटबंदी पर बयान देने की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री ने संसद में नोटबंदी पर कुछ नहीं बोला है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन दिनों में वे जरुर अपनी बात रखेंगे.
उम्मीद जताई जा रही है कि सत्र समाप्ति के अंतिम तीन दिन खूब हंगामा होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री भी सदन में मौजूद रहेंगे. चार दिन की छुट्टी के बाद संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को फिर से शुरू होगा. इस दौरान नोटबंदी के साथ-साथ गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू के मुद्दे पर सदन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं. इसे देखते हुए कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सत्र के आखिरी तीन दिन दोनों सदनों में मौजूद रहने को कहा है.
इसी बीच, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र के आखिरी तीन दिन सदन में मौजूद रहेंगे. संभव है कि वे संसद में नोटबंदी पर बयान भी दें. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष शुरू से ही प्रधानमंत्री की सदन में मौजूदगी की मांग करता रहा है. सत्र के आखिरी तीन दिनों की रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों ने भी बुधवार सुबह बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार संसद में जारी गतिराेध खत्म करने के लिए सरकार ने अभी विपक्ष से संपर्क नहीं किया है. हालांकि, सत्ता पक्ष नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार होने की बात कहता रहा है. संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर को शुरू हुआ था. इसके बाद से नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार गतिरोध जारी है. सत्र का अंतिम दिन 16 दिसंबर है।
केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और उनकी गालियां सुनें. ऐसा निर्देश देने वाले वे होते कौन हैं? सरकार नोटबंदी पर चर्चा चाहती है, विपक्ष ही गोलपोस्ट बदल रहा है. उधर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विपक्ष पिछले हफ्ते चर्चा के लिए तैयार था। लेकिन सत्ता पक्ष के लोगों ने कार्यवाही बाधित कर दी।
केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और उनकी गालियां सुनें. ऐसा निर्देश देने वाले वे होते कौन हैं? सरकार नोटबंदी पर चर्चा चाहती है, विपक्ष ही गोलपोस्ट बदल रहा है. उधर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विपक्ष पिछले हफ्ते चर्चा के लिए तैयार था। लेकिन सत्ता पक्ष के लोगों ने कार्यवाही बाधित कर दी।
Comments
Post a Comment