अंदरूनी बवाल को रोज दावत दे रही चुनावी मुहाने पर खड़ी भाजपा, जानिए कैसे ?


चुनाव के मुहाने पर खड़े उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अन्य दलों के नेताओं को शामिल कर एक नया बवाल मोल ले रही है. जैसे-जैसे और जिन-जिन इलाकों के नेता शामिल होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे निष्ठावान पुराने कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है. 
वे मानकर चल रहे हैं कि आने वाला नेता उनका टिकट काटने की शर्त पर ही पार्टी में शामिल हुआ है. लोकसभा चुनाव के बाद से दूसरे दलों से आने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न दलों के कुल 42 लोग शामिल हुए. इनमें बसपा, सपा और आरएलडी के 1-1 सीटिंग एमएलए और कांग्रेस के एक पूर्व एमएलए सहि‍त बसपा के 7 जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा में शामिल हुए। 

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2012 में जनता ने सीएम अखिलेश यादव के भोले चेहरे पर विश्वास करके पूर्ण बहुमत दिया. सपा सरकार ने कोई काम नहीं किया. अखिलेश यादव सिर्फ विज्ञापन दिखाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि‍ अखिलेश यादव और माया अब खत्म होने को हैं. अब बुआ और भतीजे को जनता सबक सिखा देगी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर रोज हजारों की संख्या में लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. यह इस बात का सबूत है की हम जनता के बीच लोकप्रिय हैं और इस बार कमल खिलना तय है.
भाजपा मुख्यालय में शामिल हुए नेताओं में बसपा के नेता और फैजाबाद से प्रत्याशी रहे इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी भी शामिल हुए. खब्बू तिवारी का भाजपा में शामिल होना इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि खब्बू तिवारी अपने साथ बसपा के 7 वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों, कोआर्डिनेटरों और फैजाबाद के कई महत्वपूर्ण बसपा नेताओं को अपने साथ लाकर पार्टी ज्‍वाइन कराई. 
यही पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के लिए चिंता का विषय है. खब्बू की छवि बहुत अच्छी नहीं है. फिर भी पार्टी ने उन्हें ज्वाइन कराया. इसका मतलब भाजपा को भी बदनाम प्रत्याशियों से कोई परहेज नहीं है. बदनाम ऐसे अनेक नाम हैं, जो भाजपा में आ चुके हैं. 

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो