तीन दिसंबर : दोपहर की सुर्खियाँ


-अमृतसर में हार्ट आफ एशिया कांफ्रेंस शुरू, आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरेंगे भारत और अफगानिस्तान. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे. दो दिन तक चलेगा यह सम्मलेन. 14 देशों के विदेश मंत्री हो रहे शामिल

-बिना अनुमति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो इस्तेमाल करने के कारण रिलायंस जियो पर लग सकता है जुर्माना. सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने दी जानकारी. जियो के विज्ञापन में मोदी की फोटो लगी थी.

-13860 करोड़ का कालाधन कबूल करने वाला गुजरात का व्यापारी  महेश शाह फरार. 1560 करोड़ टैक्स की क़िस्त नहीं भर पाया. महेश ने अपने कालेधन का खुद खुलासा किया और अब खुद ही हो गया फरार.

-नई दिल्ली के कनाट प्लेस इलाके में एक पांच सितारा होटल में अमेरिकी महिला से गैंग रेप, विदेश मंत्री सुषमा बोलीं-आरोपियों को गिरफ्तार करो. देश पर धब्बा लगाने वाला यह मामला एक एनजीओ के इमेल से खुला. पुलिस मामले की जाँच कर रही. पीडिता स्वदेश वापस चली गई है.

-भारतीय जीवन बीमा निगम की दादर शाखा में हुआ 50 करोड़ का बीमा. अभी नाम का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है लेकिन यह बात जरुर सामने आई कि नोटबंदी क बाद बीमा कंपनी का कारोबार बढ़कर आठ हजार करोड़ तक पहुँच गया.

-सोलह साल बाद दोबारा माँ बनीं अभिनेत्री श्वेता तिवारी, एक बेटे को दिया मुंबई में जन्म. पहले पति से एक बेटी भी है श्वेता की. श्वेता के पति अभिनव ने कहा-हम बहुत खुश हैं. माँ-बेटे दोनों स्वस्थ हैं. अभी नाम नहीं तय हुआ है.

-फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान नहीं बजने से खफा भारतीय हाकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया परिवार के साथ बिना फिल्म देखे वापस लौट आईं. वह हरिद्वार के सिनेप्लेक्स में गईं थी. दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजेगा और स्क्रीन पर राष्ट्री ध्वज भी लहराएगा.

-वाराणसी निवासी बास्केटबाल खिलाड़ी प्रतिमा होंगी क्रिकेटर इशांत शर्मा की दुल्हनिया. दोनों की शादी 9 दिसंबर को है और इसकी कुछ रस्में काशी में भी होंगी. प्रधानमंत्री को कार्ड देने पहुंचे इशांत से उन्होंने पूछ कि लड़की कहाँ की है-इशांत ने कहा, आप की काशी से. मोदी जी मुस्कुराये बिना नहीं रह पाए.

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?