यह आदेश देश भर के बैंकों पर पड़ सकता है भारी, जानिए पूरा ब्यौरा
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वो बैंक के करंसी चेस्ट, बैंक काउंटर और बैंक के बाकी हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज संभालकर रखें. अगर बैंकों के खिलाफ किसी तरह की शिकायत मिली तो जांच एजेंसियां इन सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगी. बता दें कि 27 अक्टूबर को भी ही रिजर्व बैंक ने एक ऑर्डर जारी कर सीसीटीवी फुटेज की व्यवस्था दुरुस्त करने के ऑर्डर दिए थे. इस आदेश में कहा गया था कि बैंक के हॉल एरिया और काउंटर भी सीसीटीवी फुटेज के दायरे में होने चाहिए, ताकि संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके.
ताजा आदेश देश के कई हिस्सों में जब्त किए जा रहे नए नोटों और बैंकों की मिलीभगत के आरोपों के बाद उठाया गया है.
इससे पहले वित्त मंत्रालय ने भी अपने एक आदेश में सभी बैंकों से कहा था कि वो पुराने और नए नोटों का पूरा रिकॉर्ड रखें. ये रिकॉर्ड कस्टमर के रिकॉर्ड में भी होना चाहिए. बैंक एसोसिएशन ने भी बैंकों से साफ कहा है कि नोटबंदी के बाद आए सभी आदेशों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है.
10 दिसंबर तक जमा हुए 12.44 लाख करोड़
रिजर्व बैंक ने बताया कि नोटबंदी के बाद 10 दिसंबर तक कुल 12.44 लाख करोड़ रुपए बैंकों में जमा किए गए. इसी दौरान लोगों ने 4.61 लाख करोड़ रुपए निकाले. रिजर्व बैंक ने यह भी जानकारी दी कि इसी दौरान 500 और 2000 के 170 करोड़ नए नोट जारी किए गए।
500 बैंकों में स्टिंग ऑपरेशनमोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद देशभर की करीब 500 बैंकों में स्टिंग ऑपरेशन कराया है। ये दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टिंग ऑपरेशनों की ज्यादातर सीडी वित्त मंत्रालय पहुँच चुकी है. माना जा रहा है कि इन सीडी की जाँच में बैंक के ढेरों अफसर फंसेंगे.
ताजा आदेश देश के कई हिस्सों में जब्त किए जा रहे नए नोटों और बैंकों की मिलीभगत के आरोपों के बाद उठाया गया है.
इससे पहले वित्त मंत्रालय ने भी अपने एक आदेश में सभी बैंकों से कहा था कि वो पुराने और नए नोटों का पूरा रिकॉर्ड रखें. ये रिकॉर्ड कस्टमर के रिकॉर्ड में भी होना चाहिए. बैंक एसोसिएशन ने भी बैंकों से साफ कहा है कि नोटबंदी के बाद आए सभी आदेशों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है.
10 दिसंबर तक जमा हुए 12.44 लाख करोड़
रिजर्व बैंक ने बताया कि नोटबंदी के बाद 10 दिसंबर तक कुल 12.44 लाख करोड़ रुपए बैंकों में जमा किए गए. इसी दौरान लोगों ने 4.61 लाख करोड़ रुपए निकाले. रिजर्व बैंक ने यह भी जानकारी दी कि इसी दौरान 500 और 2000 के 170 करोड़ नए नोट जारी किए गए।
500 बैंकों में स्टिंग ऑपरेशनमोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद देशभर की करीब 500 बैंकों में स्टिंग ऑपरेशन कराया है। ये दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टिंग ऑपरेशनों की ज्यादातर सीडी वित्त मंत्रालय पहुँच चुकी है. माना जा रहा है कि इन सीडी की जाँच में बैंक के ढेरों अफसर फंसेंगे.
Comments
Post a Comment