कालाधन घोषित करने का एक और मौका, पहचान भी रखी जाएगी गुप्त


अगर आप के पास अभी भी कालाधन है तो उसे घोषित करने का एक और मौका लेकर केंद्र आया है. आप की पहचान भी गुप्त राखी जाएगी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत यह रकम 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जमा किया जा सकेगा. 

रेवेन्यू सेक्रेटरी हंसमुख अधिया ने लोकसभा को एक सवाल के जवाब में बताया कि इस योजना के तहत कालाधन घोषित करने वालों पर 50 फीसदी पेनाल्टी लगेगी. साथ ही 25 फीसदी रकम चार साल तक लॉक-इन पीरियड में रखा जाएगा. इसके बाद बचा हुआ धन वह अपने खातों में जमा कर सकते हैं.

कालाधन धारकों को इस स्कीम के तहत करेंसी के रूप में रखे ब्लैकमनी और फर्जी अकाउंट में पड़े पैसों को घोषित करने का मौका मिल रहा है. अधिया ने बताया कि इस स्कीम के तहत जो अपने कालेधन को घोषित नहीं करते और फिर पकड़े जाने पर उन्हें 77 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक टैक्स और पेनाल्टी अदा करना पड़ेगा.

केन्द्र सरकार ने इनकम टैक्स नियमों में सुधार करते हुए टैक्स बचाने के कई रास्तों को बंद करने का कदम उठा लिया है. नोटबंदी लागू होने के बाद उन सभी खातों को गहन जांच की जाएगी, जिसमें बड़ी मात्रा में पैसा जमा किया गया है. ऐसे सभी खातों को ऑपरेट करने की हरी झंडी जांच के बाद ही मिलेगी.

केन्द्र सरकार ने कालाधन रखने वालों और कालेधन को सफेद करने वालों की सूचना देने के लिए ईमेल आईडी जारी किया है. रेवेन्यू सेक्रेटरी हंसमुख अधिया के मुताबिक blackmoneyinfo@incometax.gov.in पर सूचना दी जा सकती है. कोई भी व्यक्ति जिसे कालाधन रखने वालों के बारे में जानकारी हो अथवा कालेधन को सफेद करने के प्रयासों के बारे में पता हो, वह सरकार की दी गई ईमेल आईडी पर सूचना दे सकता है. इस मेल आईडी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट संचालित करेगा और सूचना देने वालों की पूरी जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी.

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?