कालाधन पर सरकार का एक और हमला, एक बार में ही जमा करें सभी पुराने नोट
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो : साभार |
सरकार का यह फैसला आज से ही लागू माना जाएगा. सरकार ने नोटिफिकिशन में कहा है कि इसकी अधिकतम सीमा तय नहीं है. यह रकम पांच से कितनी भी ज्यादा हो सकती है.रकम जितनी भी हो जमा एक बार में ही करना होगा. मालूम हो कि सरकार ने हजार, पांच सौ के पुराने नोट 30 दिसंबर तक बैंकों में जमा करने के निर्देश दिए हैं.
सरकार की तरफ से इस फैसले की जो वजह बताई है उसके मुताबिक बार-बार छोटी रकम जमा करने से बैंक में दिक्कतें आ रही थीं. सरकार के इस फैसले से उन लोगों को बड़ा धक्का लगेगा जिनके पास ज्यादा रुपये हैं और वो उसे छोटी-छोटी रकम के तौर पर बैंक में बार बार जमा कर रहे हैं.
सरकार के इस फैसले से वो लोग शिंकजे में आएंगे जिनके पास बड़ी मात्रा में रकम है और वो एक बार में 50 हज़ार से कम की रकम जमा कर रहे थे, ताकि पैन नंबर न देना पड़े और सरकार की आंख में धूल झोंक सके. लेकिन इस ताजे फैसले से सूरत बदल जाएगी.
30 दिसंबर तक वो सिर्फ एक बार ही अपने खाते में 5000 से ज्यादा की रकम जमा कर पाएंगे. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर वे 50 हज़ार से ज्यादा की रकम जमा कराएंगे तो उन्हें अपना पैन नंबर देना होगा और इस तरह वे आयकर विभाग के रडार पर होंगे.
Comments
Post a Comment