क्रिकेटर सहवाग ने अभिनेता आमिर खान को दी यह राय, आप जानना चाहेंगे

सहवाग ने दी आमिर को राय : फोटो साभार

दंगल फिल्म देखने के बाद सलमान खान का ट्विट काफी चर्चा बटोर चुका है. जिसमें सलमान ने लिखा था आमिर, मैं तुम्हें व्यक्तिगत तौर पर बहुत प्यार करता हूँ लेकिन प्रोफेशनली मुझे तुमसे इर्ष्या हो रही है. अब क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक ट्विट खूब चर्चाओं में हैं, जिसमें उन्होंने आमिर को अच्छी फिल्म के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आप ने तो आंसू पोछने के लिए अंगोछा रखा है. मेरा सुझाव है कि दर्शकों को टिकट के साथ मुफ्त में टिश्यू पेपर दिलवा दो. 

आमिर खान एक बार फिर अपनी फिल्म से धूम मचा रहे हैं. इस बार उनकी यह फिल्म काल्पनिक नहीं, बल्कि सच्चे संघर्ष पर आधारित है.  'दंगल' कई फिल्मों को कमाई के मामले में पटखनी देती नजर आ रही है. दंगल हर किसी को पसंद आ रही है और जैसे-जैसे लोग देख रहे हैं, अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. 

फिर टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे और अब ट्विटर पर अपने ट्वीट्स से धमाल मचा रहे वीरेंद्र सहवाग कैसे पीछे रहते. सहवाग ने दंगल देखने के बाद आमिर खान की जमकर प्रशंसा की, लेकिन इसके साथ ही एक विशेष सलाह भी उन्हें दे डाली, जो फिल्म की कहानी और प्रभाव को देखते हुए सही नजर आती है.

'दंगल' में हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट के उस संघर्ष को दिखाया गया है, जो उन्होंने अपने बेटियों गीता और बबीता को पहलवान बनाने के लिए किया था. इस फिल्म में कई भावना प्रधान दृश्य हैं, जिन पर सहज ही आंसू निकल पड़ते हैं. फोगाट बहनों के पहलवान बनने के संघर्ष की कहानी कहती इस फिल्म को देखने के बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आमिर खान को शुक्रिया कहा और यह सलाह दी.

सहवाग ने ट्वीट किया, '@aamir_khan दंगल की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए शुक्रिया. आपने फिल्म के समाप्त होने पर आंसू पोंछने के लिए अपने पास अंगोछा रखा हुआ था, पर आपको अब हम सबको टिकट के साथ टिश्यू (पेपर) फ्री में देना चाहिए'. सहवाग के इस ट्विट को 13 हजार लोगों ने अब तक पसंद किया है और 22 सौ ने दोबारा ट्विट किया है.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो