राहुल गांधी ने तेज किये मोदी पर हमले: पढ़िए कांग्रेस और भाजपा की युगलबंदी

राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी : फ़ाइल फोटो :साभार

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमले तेज किए हैं तो बीजेपी भी पीछे नहीं है. वह हर आरोप का जवाब दे रही है. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने कुछ सवाल दागे तो बीजेपी ने भी उन्हें बिन्दुवार जवाब दिया. 

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी खुद आरोपों में घिरे हुए हैं. उससे ध्यान हटाने के लिए बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मौतों पर राजनीति करती है.मैं प्रयास कर रहा हूँ कि आप को राहुल के सवाल और भाजपा के जवाब एक साथ दे सकूं. पढ़िए कांग्रेस के वार और बीजेपी के बचाव....



पीएम मोदी के आगे राहुल ने रखी ये मांगें 

  • पीएम मोदी बताएं कि 8 नवंबर के बाद से कितना काला धन सामने आया
  • इस नोटबंदी से देश को कितना आर्थिक नुकसान हुआ
  • नोटबंदी की वजह से जान गंवाने वालों की जानकरी दें पीएम
  • 8 नवंबर से पहले दो महीनों में अपने खाते में 25 लाख से ज्यादा की रकम जमा कराने वालों की सूची दें 
  • बैंकों से पैसे निकालने की सीमा को खत्म की जाय 
  • प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि नोटबंदी से प्रभावित किसानों की कैसे क्षतिपूर्ति करेंगे
  • किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए
  • किसानों को न्यूनतम समर्थन पर 20% बोनस दिया जाना चाहिए
  • मनरेगा के दिन और दिहाड़ी को दोगुना करें पीएम
  • प्रत्येक बीपीएल परिवार की महिलाओं को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जानी चाहिए.

राहुल के वार, बीजेपी के जवाब

  • राहुल गांधी आरोपों में घिरे हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.
  • राहुल गांधी को बताना चाहिए कि चॉपर स्कैम में मोटा माल किसने खाया.
  • चॉपर घोटाले की जांच राहुल गांधी के घर तक पहुंची.
  • नोटबंदी से हुई मौतों पर दुख लेकिन कांग्रेस लोगों की मौत पर राजनीति करती है.
  • केजरीवाल कांग्रेस के कर्ण हो गए हैं.
  • राहुल गांधी जनता को गुमराह कर रहे हैं.
  • कांग्रेस शासन में ढाई लाख से ज्यादा किसानों ने खुदकुशी की.
  • देश के किसान को सुरक्षा कवच दे रहे हैं.
  • 2012 में कांग्रेस ने काले धन पर एसआईटी क्यों नहीं बनाई
  • लोगों के बीच राहुल गांधी की विश्वसनीयता नहीं है
  • हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड दिए.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो