तुर्की, बर्लिन की घटनाओं से गम और गुस्से में ट्रंप, लिया यह संकल्प
![]() |
अमेरिका का नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप: फ़ाइल फोटो साभार |
तुर्की में हुई रुसी राजदूत की हत्या और बर्लिन में भरे बाजार लारी घुस जाने के बाद हुई 12 लोगों की मौत से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गम और गुस्से में हैं. उनका मानना है कि इस तरह की घटनाएँ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती. उन्होंने तुर्की और बर्लिन में हुई घटनाओं के बाद इस्लामिक स्टेट समूह और अन्य आतंकवादियों के खात्मे का संकल्प लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप इस घटना के बाद व्यथित हैं. ट्रंप ने एक बयान में कहा, हम एक कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी द्वारा मारे गए तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव के परिजनों एवं प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, एक -राजदूत की हत्या सभ्य व्यवस्था के सभी नियमों का उल्लंघन है और इसकी वैश्विक स्तर पर निंदा होनी चाहिए.
ट्रंप ने बर्लिन में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा, हमारी संवेदनाएं बर्लिन में हुए भयावह आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. निर्दोष लोगों की सड़कों पर उस समय हत्या हुई जब वे क्रिसमस की छुट्टी मना रहे थे. बर्लिन में एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में एक लॉरी के घुस जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं.
ट्रंप ने कहा, आईएसआईएस और अन्य इस्लामी आतंकवादी अपने वैश्विक जिहाद के तहत ईसाइयों, उनके समुदायों और पूजास्थलों पर लगातार हमले कर रहे हैं. इन आतंकवादियों और उनके क्षेत्रीय एवं विश्वव्यापी नेटवर्कों का इस धरती से खात्मा कर देना चाहिए. हम स्वतंत्रता प्रेमी हमारे सभी साझेदारों के साथ इस अभियान को पूरा करेंगे.
Comments
Post a Comment