...तो क्या फिल्म 'दंगल' की कहानी में कोई हेरफेर किया गया है ? जानें इसका दूसरा पहलू

अभिनेता आमिर खान के साथ गीता के कोच सोंधी : फ़ाइल फोटो साभार

कमाई के मामले में रिकार्ड बनाने वाली आमिर की फिल्म 'दंगल' विवादों में फंसती नजर आ रही है. रेसलर गीता के कोच प्यारे लाल सोंधी ने साफ किया है कि फिल्म में उन्हें जिस तरह नकारात्मक भूमिका में दिखाया गया है, वैसा कुछ भी नहीं है. रेसलिंग फेडरेशन ने भी फिल्म के इस पहलू को नकार दिया है. 

फिल्म के आखिरी सीन में महावीर सिंह फोगट को स्टेडियम के कमरे में बंद किए जाने वाले सीन पर भी सोंधी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ‘ऐस सरासर गलत है, एक नेशनल कोच अगर किसी को कमरे में बंद कर देता तो नेशनल मीडिया उसे ज़रूर रिपोर्ट करता और ये बात किसी से छुपी नहीं रहती. मुझे लगता है क्लाइमैक्स में इस तरह का झूठा सीन फिल्माया जा रहा था इसी वजह से फिल्म की आखिरी सीन की शूटिंग के दौरान मुझे सेट पर नहीं बुलाया गया.’

इससे पहले बी पी.आर. सोंधी से आमिर खान ने कुछ टिप्स लिए थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान फगवाड़ा में उनसे मुलाकात भी की थी. फिल्म में दिखाए गए अपने किरदार से सोंधी इतने निराश हैं कि उन्होंने कहा ‘मैं फिल्म में दिखाए गए अपने किरदार के बारे में पहले आमिर से बात करूंगा और अगर मैं संतुष्ट नहीं हुआ तो इस मामले पर कानूनी कारवाई भी करूंगा.’ इसके साथ ही सोंधी ने कहा कि ‘आमिर जैसे इतने बड़े अभिनेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी.’

नेशनल कैंप के दौरान सोंधी गीता को अपनी बेटी बुलाते थे लेकिन फिल्म में उनका ऐसा किरदार दिखाया गया है इसलिए उन्होंने तय किया है कि अब वो फोगट परिवार के साथ आगे कोई भी संबंध नहीं रखेंगे.

पीआर सोंधी के साथ ही रेसलिंग फेडरेशन ने भी दंगल में दिखाए गए तथ्यों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि सोंधी जी बहुत पुराने कोच हैं और उनके साथ इस तरह दिखाई गई चीज़ों को बर्दाश नहीं किया जाएगा. नेशनल कैंप या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान फिल्म में दिखाई गई किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई थी.’

सर्वविदित है कि फिल्म दंगल को फैंस ने हाथों-हाथ लिया है और पहले तीन दिन में ही फिल्म ने 132.43 करोड़ की कमाई कर कई बड़े रिकॉर्ड्स धवस्त कर अपना लोहा मनवा दिया है. 
डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अखाड़े के दंगल को इस तरह परदे पर उकेरा है कि हर सीन, हर एक्सप्रेशन, हर डायलॉग सब रियलिस्टिक लगते हैं. लेकिन फिल्म देखने वाले लोगों के ज़हन में फिल्म के बाद एक शख्स के बारे में जानने की इच्छा बहुत अधिक बढ़ गई है वो हैं प्रमोद कदम. 

जी हां आखिर ये प्रमोद कदम हैं कौन? फिल्म में नेशनल स्पोर्ट्स अकेडमी में गीता-बबीता के कोच का किरदार प्रमोद कदम नाम से दिखाया गया है. लेकिन असल जीवन में गीता और बबीता फोगट के कोच और कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान रेसलिंग में भारत के प्रमुख कोच प्यारे लाल सोंधी इस फिल्म में दिखाए गए अपने नेगेटिव किरदार से बेहद नाखुश हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोंधी ने कहा कि ‘फिल्म को हिट कराने और रोमांचक बनाने के लिए फिल्म में उनके किरदार के साथ खिलवाड़ किया गया है.’

एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट के मुताबिक पी.आर. सोंधी ने कहा कि ‘फिल्म में उनके बारे में दुष्प्रचार किया गया है और उनसे जुड़ी दिखाई गई सभी बातें निराधार हैं. जबकि असल जीवन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. पीआर सोंधी ने कहा कि गीता और बबीता उनकी बेटियों जैसी हैं जबकि महावीर सिंह फोगट के साथ पिछले 15 सालों से उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं और वो उनके पुराने दोस्त हैं. सोंधी ने निराशा के साथ कहा कि ‘जिनके साथ इतने अच्छे संबंध थे उनकी जानकारी में होने के बावजूद उन्होंने फिल्म में मेरा सपोर्ट नहीं किया. जबकि फिल्म को ऐसी ही परोसा जाने दिया गया.’

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो