नोटबंदी का समर्थन करने वाले इस सीएम ने किया कैशलेस इकोनामी का विरोध


बिहार के सीएम नितीश कुमार : फ़ाइल फोटो :साभार

नोटबंदी पर पीएम मोदी का समर्थन करने वाले बिहार के सीएम नितीश कुमार ने उनके कैशलेस अभियान की हवा निकाल दी है. नितीश ने कहा कि भारत में कैशलेस इकोनामी का सपना साकार कर पाना संभव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी के 50 दिन पूरा होने के बाद ही कुछ कहेंगे.

बिहार के सीएम ने कहा कि नोटबंदी की घोषणा के तुरंत बाद उन्होंने इसका स्वागत किया था. इसके साथ ही नौ नवंबर को और फिर 16 नवंबर को कहा था कि सिर्फ नोटबंदी से काम नहीं चलेगा. श्री कुमार ने कहा कि 50 दिन पूरा हाेने के बाद ही वह अपनी प्रतिक्रिया देंगे. इस मुद्दे पर पार्टी की बैठक होगी. एक-एक बिंदु पर विमर्श किया जायेगा. यह राष्ट्रीय मुद्दा है. 
फिलहाल, हम प्रकाश पर्व और काल चक्र पूजा में व्यस्त हैं.  लोक संवाद कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत जैसे मुल्क में कैशलेस इकॉनोमी संभव नहीं है. आम आदमी कैश में ही ट्रांजेक्शन करता है. यह यहां के कल्चर और स्वभाव में शामिल है. कैशलेश इकॉनोमी तो अमेरिका जैसे देश में भी 40-50 प्रतिशत ही हो सका है. जैसे-जैसे देश विकास करता जायेगा, कैशलेस बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज भी केंद्र सरकार से राज्य को कैशलेस ही राशि मिलती है. कैशलेस के लिए व्यापक पैमाने पर उपकरणों की खरीद करनी होगी. तब जाकर कैश का प्रयोग घटेगा. एक प्रश्न के जवाब में सीएम ने कहा कि जब तक कालेधन पर हमला नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा. देश के बड़े-बड़े लोगों के पास सोना, हीरा, जमीन पड़ा हुआ है. जब तक सख्ती से इस पर कब्जा नहीं किया जायेगा तब तक कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि देश में कालाधन बहुत है. जब तक संगठित तौर पर ब्लैकमनी पर हमला नहीं होगा तब तक इसका बड़ा इलाज नहीं होगा.

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?