मोदी की राह चला यह देश, आपात आदेश जारी कर बंद की अपनी सबसे बड़ी करेंसी

अब वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राह चल पड़े हैं. उन्होंने भी रविवार रात आपात आदेश जारी कर देश की सबसे बड़ी राशि यानी 100 बोलिवर के नोट को बंद करने का ऐलान किया है. इस नोट की कीमत अपने रुपये के हिसाब से 6.80 रुपये है.
उन्होंने यह आदेश उन ‘माफिया’ को नाकाम करने के लिए जारी किए हैं, जिन पर वह कोलंबिया में नकदी की जमाखोरी का आरोप लगाते हैं. आर्थिक संकट और विश्व की सबसे अधिक महंगाई झेल रहे वेनेजुएला की सरकार ने नए नोट और सिक्के जारी करने की तैयारी की है, जिनका मूल्य इस समय उपलब्ध सबसे बड़ी राशि के नोट से लगभग 200 गुना ज्यादा होगा.
वेनेजुएला के 100 बोलिवर के एक नोट की कीमत इस समय एक डॉलर के तीन सेंट्स से कुछ कम है. एक नोट से मुश्किल से एक कैंडी खरीदी जा सकती है. यदि किसी को एक हैमबर्गर खरीदना है तो उसे 50 नोट चाहिए.
राष्ट्रपति ने रविवार को अपने टीवी शो ‘कॉन्टैक्ट विद मादुरो’ में कहा, ‘मेरी संवैधानिक शक्तियों के अनुरूप और इस आपात आर्थिक आदेश के जरिए मैंने अगले 72 घंटे में 100 बोलिवर के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया है. मादुरो ने कहा कि यह कदम इसलिए जरूरी है क्योंकि वेनेजुएला की एक जांच में पाया गया है कि अंतरराष्ट्रीय माफियाओं ने मुख्य तौर पर कोलंबियाई शहरों में और ब्राजील में 100 बोलिवर के अरबों नोट छिपा रखे हैं. उन्होंने आदेश दिए कि ‘‘जमीनी, वायु और समुद्री रास्ते बंद किए जाने चाहिए ताकि वे लोग ले जाए गए नोट लौटा न सकें.
उल्लेख जरुरी है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जाली नोटों से निपटने के लिए बीते 8 नवम्बर की रात 500 और एक हजार के नोट बंद करने की घोषणा कर दी थी. विपक्ष इस मसले को लेकर उन पर हमलावर है. अभी भी पुरे देश में नगदी की दिक्कत बदस्तूर है. फिलवक्त कहीं से भी राहत की कोई खबर नहीं आती दिखाई पड़ रही है. नगदी संकट से ही निपटने के लिए सरकार ने कैशलेस ट्रांजक्शन को बढ़ावा देने की बात की है. अब जब वेनेजुएला उन्हीं के नक्शेकदम चल पड़ा है, तो अब्र्ब्स लगता है कि उसने भी मोदी को फालो किया है. 

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो