सरबजीत की बहन ने उठाया यह कदम, आप भी पढ़िए
सरबजीत की बहन दलबीर : साभार |
पंजाब के तरनतारन जिले के गांव भिखीविंड निवासी सरबजीत सिंह को पाकिस्तान की कोटलखपत जेल में अप्रैल 2013 में छह कैदियों ने सरबजीत सिंह पर ईंट और धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और वे कोमा में चले गए थे. बाद में 2 मई 2013 को सरबजीत की लाहौर के जिन्ना अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
दलबीर कौर सरबजीत की बहन है, जिन्होंने पाकिस्तान से अपने भाई की रिहाई के लिए बहुत कोशिशें की थी. सरबजीत सिंह 30 अगस्त 1990 को अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए. वहां उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया. लाहौर और फैसलाबाद में हुए बम धमाके का आरोपी बनाकर सरबजीत सिंह को जेल में बंद कर दिया गया. इस बम हमले में 14 लोगों की जान गई थी.
1991 में पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद और जासूसी करने का दोषी ठहराया था और मौत की सजा दी थी, लेकिन सरकार ने सन 2008 में उसकी फांसी पर अनिश्चित अवधि के लिए रोक लगा दी थी.
सरबजीत पर बन चुकी है फिल्म
इसी साल सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए उनकी बहन की तरफ से किए गए प्रयासों की कहानी पर आधारित एक फिल्म 'सरबजीत' भी रिलीज हुई. बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर धाक जमा चुके हरियाणा के रोहतक के रहने वाले रणदीप हुड्डा अभिनीत इस फिल्म को इस साल ऑस्कर के लिए चुना गया है.
Comments
Post a Comment