नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ले सकती है यह बड़ा फैसला, पढ़कर दंग रह जाएंगे

प्रतीकात्मक फोटो : साभार

नोटबंदी के शोर के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. संभव है कि केंद्र सरकार अब कर दे कि आप के घर में अधिकतम कितना कैश रहेगा. सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी हो जाएंगे. वित्त मंत्रालय इसके अन्य पहलुओं पर विचार कर रहा है. यह भी तय करने की योजना है कि किसी खरीदारी में अधिकतम कितना कैश दिया जा सकता है.
इस तरह सरकार खरीदार और दुकानदार, दोनों को बांध देगी. काला धन पर लगाम लगाने के इरादे से बनी एसआईटी ने भी सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को दाखिल अपनी 5वीं रिपोर्ट में कुछ ऐसी ही सिफारिशें की थीं. इस रिपोर्ट के मुताबिक घर में कैश रखने की सीमा 15 लाख तय की जाए. 3 लाख से ज्यादा के कैश की लेनदेन पर रोक लगाई जाए. केंद्र सरकार इसी सिफारिश को लागू करने पर विचार कर रही है.
इस संभावित फैसले के पीछे नोटबंदी के बाद कालेधन पर दनादन छापेमारी में बरामद हो रही भारी भरकम नकदी है. ऐसा होने पर कोई भी व्यक्ति एक निश्चित सीमा से अधिक धनराशि कैश में नहीं रख पाएगा. अगर सरकार इस सिफारिश को मंजूर करती है तो आने वाले दिनों में उन लोगों की परेशानी बढ़ सकती है, जो ज्यादातर लेन-देन नगदी में ही करते हैं.
हालाँकि, सरकार समर्थकों का कहना है कि यह तो बहुत बेहतरीन फैसला है. तीन लाख से ज्यादा की खरीदारी कितने लोग और साल में कितनी बार करते हैं. शादी-विवाह जैसे आयोजनों में ही इस तरह की खरीदारी होती है. और 15 लाख रुपए नगदी इतनी भी कम नहीं कि किसी का काम न चले. ऐसे लोग इस फैसले का स्वागत करने को तैयार बैठे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो