तो क्या फरवरी में होंगे यूपी विधान सभा चुनाव ?

यूपी विधान सभा के चुनाव की तारीखों को लेकर कयासों का दौर है. ऐसे में चुनाव आयोग की एक पहल इस बात पर बल दे रही है कि यूपी चुनाव की तारीखें कभी भी घोषित हो सकती हैं. आयोग ने यूपी बोर्ड की ओर से घोषित हाईस्कूल और इंटर के इम्तहान की तारीखों को अंतिम रूप देने से मना कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आयोग कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है. 
यूपी के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में चुनाव प्रस्तावित हैं. माना जा रहा है कि सभी राज्यों में चुनाव आयोग एक साथ तारीखों का एलान कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा अफरा-तफरी उत्तर प्रदेश में ही मचनी तय है. क्योंकि भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों ने अभी तक प्रत्याशी तक नहीं घोषित किये हैं. ऊपर से नोटबंदी ने अलग से भाजपा की वाट लगा रखी है. 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की सचिव शैल यादव ने गुरुवार दोपहर घोषणा की थी कि 2017 की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से 6 मार्च और इंटर की 16 फरवरी से 20 मार्च के बीच प्रस्तावित हैं। 22 दिसंबर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होनी हैं। 
बोर्ड की इस घोषणा के बाद कयास लगने लगे कि यूपी में विधानसभा चुनाव अब बाकी चार राज्यों के साथ न होकर अप्रैल में जा सकते हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम को रोकने की बात कहकर कयासों को विराम दे दिया है। 
सचिव का कहना है कि हमने पहले भी आयोग को 15 से 20 फरवरी के बीच परीक्षा कराने के लिए सूचित किया था। गुरुवार को भी डेट जारी करने के बाद आयोग को सूचना भेजी गई है। 
दूसरी ओर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार और शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयोग से परीक्षा को लेकर मुलाकात भी करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?