सपा में सब कुछ हुआ सामान्य, अखिलेश ने दिखाई ताकत


दो दिन धींगा-मुश्ती, उठापटक, नारेबाजी के बीच समाजवादी पार्टी में सब कुछ सामान्य हो गया. नेता जी बेटे अखिलेश और भाई रामगोपाल के प्रति नरम पड़ गए. दोनों का निष्कासन वापस ले लिया. इस सुलह-समझौते के आधार बने मंत्री आजम खान. बाद में शिवपाल यादव ने ट्विट कर जानकारी दी कि पार्टी में सब कुछ सामान्य हो गया. सब एकजुट हैं.

बीते कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच आज हर पल अहम रहा. सुबह से हुआ शक्तिप्रदर्शन का दौर दोपहर होते-होते सुलह में बदल गया. सीने पर पत्थर रखकर बेटे अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित करने वाले नेताजी मुलायम पड़े और 24 घंटे में ही फैसला वापस ले लिया गया.

पूरी कवायद में आजम खान की अहम भूमिका रही. शनिवार को अखिलेश यादव अपने समर्थक विधायकों और उम्मीदवारों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी आजम खान की एंट्री हुई. आजम, अखिलेश को अपने साथ लेकर मुलायम सिंह के घर गए. वहां तीनों के बीच निर्णायक बात हुई. बाद में शिवपाल यादव ने निष्कासन वापस होने की जानकारी ट्वीट पर दी. इससे पहले अखिलेश-मुलायम की मुलाकात के दौरान ही सपा की आधिकारिक वेबसाइट से अखिलेश और रामगोपाल यादव के निष्कासन के पत्र को हटा लिया गया था. सुबह अखिलेश ने शक्तिप्रदर्शन के लिए बैठक की थी, जिसमें 200 से अधिक विधायक मौजूद रहे. बैठक में अखिलेश भावुक होकर रो पड़े.  बोले, मैं नेताजी से दूर नहीं, जीत का तोहफा दूंगा.
वहीं मुलायम ने भी अपने निवास पर बैठक बुलाई थी, जो शुरू ही नहीं हो पाई. इस बैठक के लिए 15 विधायक और कुछ उम्मीदवार पहुंचे थे. इस पूरी उठापटक में अखिलेश यादव का कद मुझे बढ़ा हुआ दिखा. यद्यपि, समाजवादी पार्टी अब काफी कुछ खो चुकी है. आगे क्या होगा, अभी देखना बाकी है. अंतिम रूप से टिकट किसे मिलेगा, किसका कटेगा, अभी यह भी नए सिरे से तय होना बाकी है. 

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी