नोटबंदी पर मिले समर्थन पर क्या कहा प्रधानमंत्री ने, पढ़िए यहाँ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. लगातार किये कई ट्विट के जरिए उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे देश के लोगों तथा देश को दीर्घकालिक फायदे होंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं भारत की जनता को इस बात के लिए सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने भ्रष्टाचार, आतंकवाद और काले धन के खिलाफ चल रहे इस यज्ञ में तहे दिल से हमारा समर्थन किया है.'
प्रधानमंत्री के कुछ प्रमुख ट्वीट
1. नोटबंदी के सरकार के निर्णय से किसानों, व्यापारियों, श्रमिकों को कई फायदे होंगे, जो कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं.
1. नोटबंदी के सरकार के निर्णय से किसानों, व्यापारियों, श्रमिकों को कई फायदे होंगे, जो कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं.
2. मैं हमेशा यह कहता रहा हूं कि सरकार के इस उपाय से लोगों को थोड़ी बहुत असुविधा होगी, लेकिन अल्प अवधि के इस दर्द से लंबे समय के लिए कई फायदे हासिल होंगे.
3. अब भ्रष्टाचार और काले धन की वजह से ग्रामीण भारत की संपन्नता और समृद्धि पर अंकुश नहीं लग पाएगा.
4. हमारे सामने यह ऐतिहासिक अवसर है कि ज्यादा से ज्यादा कैशलेस व्यवस्था को अपनाएं और आर्थिक लेनदेन में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करें.
5. हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत कालाधन को हरा दे. इससे गरीबों, नव मध्य वर्ग, मध्य वर्ग का सशक्तीकरण होगा और भविष्य की पीढ़ियों को फायदे होंगे.
Together, we must ensure #IndiaDefeatsBlackMoney. This will empower the poor, neo-middle class, middle class & benefit future generations.— Narendra Modi (@narendramodi) 8 December 2016
Comments
Post a Comment