ओबामा ने दी इस बड़े देश को धमकी, साइबर हमले का खामियाजा भुगतना होगा
![]() |
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा : फोटो साभार |
ओबामा ने कहा, रूसी हैकिंग हमलों की जांच के आदेश दिए गए हैं. मुझे अंतिम रिपोर्ट का इंतजार हैं. ओबामा ने नेशनल पब्लिक रेडियो पर एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जब कोई विदेशी सरकार हमारे चुनावों की निष्पक्षता प्रभावित करने की कोशिश करती है तो हमें कार्रवाई करने की जरूरत होती है और हम ऐसा करेंगे.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबामा ने कहा, 'समय और स्थान हम चुनेंगे. इनमें से कुछ तो पूरी तरह स्पष्ट और प्रचारित हो सकते हैं और कुछ के बारे में पता नहीं हो सकता.' ओबामा ने अमरीकी खुफिया एजेंसियों को हैैकिंग की पूर्ण समीक्षा करने और 20 जनवरी को उनके दफ्तर छोडऩे से पहले रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘ट्रंप को साइबर गतिविधियों में रूस के लिप्त होने की जानकारी थी. इन साइबर गतिविधियों की वजह से ट्रंप को फायदा मिल रहा था और उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी पर नकारात्मक प्रभाव हो रहा था. इस तरह की व्यापक खबरें आ रही थी और न्यूजपेपर पढ़ने वाले हर व्यक्ति को यह बात पता था. हालांकि किसी को भी इसके वास्तविक स्त्रोत के बारे में पता नहीं है.
अर्नेस्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह ट्रंप की जीत को अमान्य नहीं ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा,‘ हमने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की टीम से यह भी सुना है कि वह इस बात को लेकर चिंतित है कि कुछ लोग राष्ट्रपति पद पर उनके निर्वाचन को अमान्य ठहराने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मतगणना के कुछ घंटे बाद ही स्पष्ट कर दिया था कि चुनाव के परिणाम ट्रंप के पक्ष में रहे हैं और उनकी टीम ट्रंप प्रशासन को बिना किसी बाधा के सत्ता हस्तांतरण करने के लिए प्रतिबद्ध है.’ निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चुनाव संबंधी हैकिंग की जांच का आदेश दिया है.
Comments
Post a Comment